बॉलीवुड में कई स्टार्स ऐसे आए जिन्होंने इक्का दुक्का फिल्मों में काम किया. लेकिन अपने चुनिंदा रोल्स में ही उन्होंने वाहवाही लूट डाली और फैंस के दिलों में जगह बना ली. लेकिन ये क्या? उसके बाद वो हीरो-हीरोइन शोबिज इंडस्ट्री से गायब हो गए. ऐसी ही एक कलाकार हैं परवीन दस्तूर ईरानी.
जिन्हें आपने सलमान खान के साथ फिल्म मैंने प्यार किया में देखा होगा. आप भूल गए क्या? परवीन ने फिल्म मैंने प्यार किया में सीमा का रोल प्ले किया था. उनका किरदार निगेटिव था. अपने काम के लिए परवीन ने खूब वाहवाही लूटी थी. परवीन को काफी पसंद किया जा रहा था. लेकिन इस बीच अचानक वे फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं. आज सालों बाद अपनी इस रिपोर्ट में हम जानेंगे कि परवीन कहां हैं और क्या कर रही हैं? ग्लैमर इंडस्ट्री से गायब होने के बाद परवीन ने क्या किया?
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में परवीन ने सभी सवालों के जवाब दिए. वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि परवीन अब हीरोइन से हेयरस्टाइलिस्ट बन गई हैं. इंटरव्यू में परवीन ने एक्टिंग को सालों पहले छोड़ने की बात कही. 'मैंने प्यार किया' के बाद परवीन मनीषा कोइराला की फिल्म 'दिल के झरोखे में' में दिखी थीं.
उन्होंने कहा- मैंने लंबे वक्त पहले एक्टिंग छोड़ दी थी. उन दिनों जब हम एक्टिंग कर रहे थे कंटेंट के हिसाब से कुछ खास नहीं मिल रहा था. हर कोई फोन कर कहता- आप घोड़ा चलाओगे. आप स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहनोगे. इसके अलावा उस रोल में कुछ नहीं होता था. स्टोरी और कैरेक्टर में मुश्किल से ही स्पष्टता होती थी. तो मैं दूसरी चीजें भी कर रही थी. मैं एयरहोस्टेस रही 15 सालों तक. मैं हेयरस्टाइलिस्ट भी रही. मैंने काफी सारा थियेटर भी किया. मैं हमेशा से हेयस्टाइलिंग करना चाहती थी इसलिए न्यूयॉर्क में इसकी पढ़ाई की. मेरा खुद का छोटा सेटअप है. मैं अब हेयरस्टाइलिस्ट हूं. मैं पिछले 25 सालों से ये कर रही हूं.
परवीन ने बताया कि मैंने प्यार किया के बाद उन्होंने एक फिल्म और कुछ सीरियल्स किए थे. लेकिन वो किसी के भी साथ काम नहीं कर सकती थीं. उन्हें जो रोल मिले वो पसंद नहीं आ रहे थे. एक्टिंग कभी से उनका पैशन नहीं था. ये बाई चांस हो गई थी. सलमान खान के अलावा परवीन ने एक मूवी में शाहरुख खान संग भी काम किया था.
परवीन ने वो किस्सा भी बताया जब उन्होंने फिल्मों को छोड़ने का फैसला लिया. वे कहती हैं- 1990 में मैंने आमिर खान के साथ 'हम हैं राही प्यार के' साइन की थी. लेकिन मुझे एअर इंडिया से ट्रेनिंग शुरू होने का कॉल आ गया. आमिर के पिता ताहिर हुसैन मूवी के प्रोड्यूसर थे. मैं उनके पास गई.
उनसे कहा- अंकल मुझे एअर इंडिया से कॉल आ गया है. मुझे क्या करना चाहिए? उन्होंने कहा- बेटा ये तुम्हें फैसला लेना है ट्रेनिंग करनी है या फिल्म. उन्होंने पूछा- आपके दिमाग में कोई और है क्या? तब मैंने उन्हें नवीनत निशांत का नाम सजेस्ट किया. मेरा ये रोल फिर उन्होंने किया. एयरहोस्टेस की ट्रेनिंग के दौरान मैंने फिल्म 'दिल के झरोखे से' जरूर पूरी की.
परवीन ने बताया कि वो अब एक्टिंग में कमबैक कर रही हैं. वे वेब सीरीज कर रही हैं. जिसका नाम Margaon The Closed File है. इस सीरीज में पल्लवी जोशी, सुचित्रा कृष्णमूर्ति, किट्टू गिडवानी, लिलीपुट जैसे कई सितारे नजर आएंगे. परवीन के फैंस उन्हें एक बार एक्टिंग फील्ड में वापसी करते देख वाकई बेहद खुश होंगे
PHOTOS: Pervien Dastur Instagram