एक्ट्रेस रहीं सना खान इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. अनस सैयद संग उनकी शादी, हनीमून की तस्वीरें अभी तक सोशल मीडिया पर वायरल हैं. अब सना खान ने अपनी शादी, पति संग कनेक्शन और शोबिज इंडस्ट्री छोड़ने को लेकर बातें की हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सना खान ने अनस संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा- 2017 में हम Mecca में पहली बार मिले. ये बहुत छोटी सी मीटिंग थी, उसी दिन मुझे वापस आना था. 2018 के आखिर में मैं उनसे कनेक्ट हुई, मुझे रिलिजन के बारे में उनसे कुछ सवाल करने थे. फिर 2020 में हम रीकनेक्ट हुए.
इस साल की शुरुआत में आपका ब्रेकअप हुआ, लोगों को लगता है कि आपका शादी का निर्णय rebound है? इस पर सना ने कहा- आप rebound पर अफेयर कर सकते हो, शादी नहीं करोगे. जिस लाइफ को मैंने पीछे छोड़ दिया, उसमें बॉयफ्रेंड होना नॉर्मल बात है. ये ऐसी कुछ चीजें हैं जिन पर मुझे खेद है.
''भविष्य में मैं जिम्मेदार पेरेंट बनना चाहती हूं. मुझे लगता है कि हमारे बच्चे उसे ही फॉलो करते हैं जो हम करते हैं और सोचते हैं. हमारा सिर्फ सरनेम ही नहीं सोच भी पासऑन होती है.''
शादी के निर्णय पर सना ने कहा- ''ये कोई जल्दबाजी का निर्णय नहीं था. ऐसे इंसान को पाने के लिए मैंने सालों प्रार्थना की है. उनके अंदर जो चीज मुझे सबसे अच्छी लगती है वो ये है कि अनस शरीफ हैं. उनके अंदर हया है. वो जज मेंटल नहीं हैं.''
उन्होंने एक बार मुझे कहा था- ''अगर कोई चीज गटर में गिर गई हो तो उसके ऊपर आप 10 बाल्टी पानी भी डाल दो, वो साफ नहीं होती. लेकिन आप उसे गटर से बाहर निकालकर एक गिलास पानी डाल दो, वो साफ हो जाती है. उनकी इस बात ने मुझ पर काफी इम्पेक्ट डाला.''
फैमिली प्लानिंग पर हंसते हुए सना ने कहा- मेरे पति चाहते हैं कि मैं पूरा समय लूं. लेकिन मैं निश्चित रूप से जल्द ही मां बनना चाहती हूं.
सना ने जब शोबिज छोड़ा था तो कहा था कि वो गलत प्रोफेशन में थीं, इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- ''बहुत लोगों ने मुझे कहा कि मैंने इतना लंबा समय क्यों लिया ये एहसास करने में कि मैं गलत प्रोफेशन में थीं. लेकिन बहुत चीजें आपको तुरंत महसूस नहीं होती. आपको इतना ग्लैमर और नाम मिल जाता है कि आपको कुछ दिखाई ही नहीं देता और आप फैसला नहीं ले पाते हो.''
''मेरे केस में रोजी रोटी का भी सवाल था. मैं एकमात्र कमाने वाली इंसान थीं. लॉकडाउन ने मुझे इसका एहसास कराया, जो काम मैं कर रही थी वो मेरे लिए नहीं था. इंडस्ट्री ने जो मुझे दिया उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं. ''
शोबिज छोड़ने के बाद क्या अभ सोशल मीडिया भी छोड़ने का प्लान कर रही हो? इस सवाल के जवाब में सना ने कहा- बिल्कुल भी नहीं. लोग मुझे पूछते हैं कि क्या मैंने सन्यास ले लिया है. सन्यास लेने में और रिलिजियसली लाइफ फॉलो करने में बहुत अंतर होता है.
सोशल मीडिया पर अपनी चेंज अपीरियंस को लेकर सना ने कहा- ये मैं हूं. जो मैं पहले इंस्टाग्राम पर डालती थी, वो मैं नहीं थी. वो कैरेक्टर था. लेकिन लोग आपको आपकी आउटर अपीरियंस से जज करते हैं.
मेरा ट्रू सेल्फ दब रहा था. सोशल मीडिया पर आपको काम पाने के लिए अपने कंफर्ट जोन से परे चीजें करनी पड़ती हैं. लेकिन अब मैं जिंदगी के साथ तालमेल बैठा रही हूं.
फोटोज- सना खान इंस्टाग्राम