Advertisement

बॉलीवुड

भाई इब्राहिम संग एडवेंचरस ट्रिप पर सारा अली खान, जेट स्की का ले रहीं मजा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान वेकेशन पर जाना काफी पसंद करती हैं. एक्ट्रेस अपने काम से ब्रेक लेकर खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाती हैं. कभी वे अपनी मां संग छुट्टियां बिताती नजर आती हैं कभी अपने दोस्तों संग तो कभी वे अपने भाई संग ट्रि‍प एंजॉय करती हैं.
 

  • 2/8

सारा अपने भाई के काफी करीब हैं. चिलआउट करने के लिए सारा का बेस्ट पार्टनर उनके भाई इब्राहिम ही हैं. सारा की कई सारी पोस्ट्स इस बात का प्रमाण भी हैं. हाल ही में सारा ने अपने भाई संग खूब एंजाय किया.
 

  • 3/8

सारा इस समय कश्मीर के खूबसूरत नजारों का मजा ले रही हैं. बर्फीले पहाड़ों के बीच बर्फीली सड़कों पर सारा रोमांच का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. उन्होंने इब्राहिम के साथ की कई सारी फोटोज शेयर की हैं.

Advertisement
  • 4/8

सारा स्नो जेट स्की का आनंद लेती नजर आ रही हैं. इब्राहिम भी सारा संग पोज दे रहे हैं. सारा की ये फोटोज आपको भी किसी ट्रिप पर जाने के लिए मोटिवेट कर सकती हैं. सारा फुल ऑन एडवेंचरस मोड में हैं.

  • 5/8

पिछले कुछ समय से सारा अपने भाई इब्राहिम और खास दोस्तों संग कश्मीर ट्रिप पर हैं. वहां से वे लगातार खूबसूरत नजारों के ग्लिम्प्स दे रही हैं. फैंस उनकी फोटोज को खूब पसंद भी कर रहे हैं.  
 

  • 6/8

फोटोज शेयर करने के साथ सारा ने एक पोएम भी लिखी है. सारा हमेशा से ही अपने अंदर के इस टैलेंट को एक्सप्लोर करती नजर आती हैं. वे जिस भी ट्रिप का हिस्सा होती हैं वे अपने एंजॉयमेंट को पोएट्री फॉर्म में एक्स्प्रेस करना पसंद करती हैं. फैंस को भी सारा का ये अंदाज पसंद आता है. 

Advertisement
  • 7/8

अगर सारा को किसी धार्मिक स्थल पर जाना होता है तो वे अपनी मॉम की कंपनी ज्यादा पसंद करती हैं. सारा हर धर्म में विश्वास रखती हैं और हर तरह के धार्मिक स्थलों में जाना पसंद करती हैं. 

  • 8/8

फोटो क्रेडिट @saraalikhan95

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement