सारा अली खान बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में बड़ी पॉपुलैरिटी हासिल की है. सारा अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. बी-टाउन की सबसे फेवरेट स्टार किड सारा की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई रहती हैं.
अपनी हर फोटो से फैंस को इंप्रेस करने वाली सारा की रेड लहंगा चोली में नई गॉर्जियस तस्वीरें फैंस को दीवाना कर रही हैं. ये तस्वीरें सारा के ज्वैलरी ब्रांड के फोटोशूट की हैं.
फोटोज में सारा सीमा गुजराल के गॉर्जियस रेड लहंगे चोली में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फैंस सारा की इन तस्वीरों पर हार्ट इमोजी के साथ अपना प्यार दे रहे हैं.
सारा के रेड आउटफिट पर मैचिंग एम्ब्रॉयडरी हुई है, जिसपर उन्होंने नेट का मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है. सारा अपने इस लुक में किसी Diva से कम नहीं लग रही हैं.
सारा का डायमंड नेक पीस और खूबसूरत ईयर रिंग्स उनके लुक्स में ग्लैम एड कर रहे हैं. बालों में सारा ने मेसी पोनीटेल बांधी हुई है.
सारा ने अपनी इस लुक को Dewy बेस मेकअप और रेड आई शेडो से हाइलाइट किया है. पिंक ब्लश और न्यूड लिपस्टिक में सारा बहुत खूबसूरत लग रही हैं.
सीमा गुजराल की वेबसाइट पर सारा के इस डार्क रेड लहंगा की कीमत 98,000 रुपये है.
सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म कुली नबंर 1 में देखा गया था. इस समय वे अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में वे अक्षय कुमार और धनुष संग काम करती नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं.
फोटो क्रेडिट- @saraalikhan95