ऐश्वर्या राय, कटरीना कैफ, शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा समेत कई बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेसेज के हमशक्ल तो देखे हैं, पर अब सारा अली खान की हमशक्ल भी देखने को मिल गई है. एक्ट्रेस की इस हमशक्ल का नाम है Pwark Yiz जो कि K-Pop की बहुत बड़ी फैन हैं. K-Pop के गानों पर वीडियोज बनाने के चलते फेमस Pwark को लोगों ने सारा की हमशक्ल बताया. अब इसपर Pwark ने रिएक्ट किया है.
Pwark ने एक ह्यूमरस वीडियो के जरिए सारा की हमशक्ल कहने वालों को रिप्लाई किया है. उन्होंने सवाल से शुरू करते हुए लिखा 'वो कौन सी सेलिब्रिटी है जो तुम्हारी हमशक्ल है?'
Pwark ने एक ह्यूमरस वीडियो के जरिए सारा की हमशक्ल कहने वालों को रिप्लाई किया है. उन्होंने सवाल से शुरू करते हुए लिखा 'वो कौन सी सेलिब्रिटी है जो तुम्हारी हमशक्ल है?'
'इस साल तक मुझे नहीं पता था कि सारा अली खान कौन है, जब तक कि मुझे टन भर कमेंट्स नहीं आए. लोग कमेंट करते हैं मुझे इसकी परवाह नहीं. मुझे लगता है लोग इसलिए कमेंट करते हैं क्योंकि हमारे आईब्रोज और नाक एक जैसे हैं. मुझे नहीं लगता कि हम उतने भी एक जैसे दिखते हैं पर मुझे पता है ये लोग कहां से आ रहे हैं.'
Pwark के इस पोस्ट पर कई लोगों ने दोबारा उन्हें लिखा कि हां वो सारा अली खान की तरह दिखती हैं. एक यूजर ने लिखा 'मैंने आज देखा...मुझे लगता तो था कि आप किसी की तरह दिखती हैं और आज मुझे अपना जवाब मिल गया.'
एक यूजर ने Pwark के रिएक्शन को देख लिखा 'मुझे लगता है आप बुरा मान गईं. पर विश्वास करें कि आपके डांस मूव्स बेस्ट हैं और आप भी बहुत खूबसूरत हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा 'मुझे भी लगा था कि आप सारा की तरह दिखती हैं...सॉरी'.
Pwark Yiz खुद को K-Pop की फैन बताती हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स में भी K-Pop के गानों पर कई वीडियोज उन्होंने शेयर किए हैं. इंस्टाग्राम पर Pwark के 17 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं. इससे उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है.
कुछ समय पहले अनुष्का शर्मा की विदेशी हमशक्ल ने भी एक्ट्रेस से बात की थी. दोनों का ट्विटर चैट काफी वायरल हुआ था. कटरीना और ऐश्वर्या की हमशक्ल के भी काफी चर्चे हुए थे. अब सारा अली खान की तरह दिखने वाली का नाम इंटरनेट पर छाया हुआ है.
सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म कूली नंबर वन में देखा गया था. अब उनकी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे है. इसमें सारा, अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आएंगी. फिल्म के शूटिंग लोकेशन से सारा की रिपोर्टिंग वीडियो काफी पसंद की गई थी. इसके अलावा सारा डिस्कवरी प्लस के शो मिशन फ्रंटलाइन में भी नजर आएंगी.