अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है. इसी के साथ मौसम ने भी करवट ली है और वसंत की बहार हर ओर देखी जा सकती है. सारा अली खान को भी इस मौसम ने पुराने दिनों की याद दिलाई है. उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए BFF संग थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. पहाड़ों और हरियाली के बीच BFF के साथ सारा ने अपनी ये फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है.
सारा ने BFF जहान हांडा के साथ फोटो साझा करते हुए लिखा- 'वसंत, गर्मी, पतझड़, सर्दी....और वसंत...वापस ले चलो मुझे'. इन तस्वीरों में सारा पहाड़ों और नदी के किनारे अपने दोस्त के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं.
इतने खूबसूरत लोकेशन पर वक्त बिताना भला किसे पसंद नहीं,खासकर जब वसंत अपने पूरे चरम पर हो. तो सारा का भी पुराने दिनों को याद करना लाजिमी है. जहां एक तस्वीर में वे गर्म कपड़ों में हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में वे नदी किनारे समर अटायर में नजर आ रही हैं.
पिछले दिनों सारा अपनी बैकलेस ब्लाउज को लेकर सुर्खियों में थीं. लोगों ने उन्हें बैकलेस ब्लाउज पहनने को लेकर काफी ट्रोल किया था.
दरअसल, मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए इस ट्रेडिशनल आउटफिट में सारा के ब्लाउज पर लोगों की नजर पड़ी. यह ब्लाउज फ्रंट साइड से हेवी वर्क से बना था जबकि बैक साइड के लिए स्किन कलर का क्लोथ मटीरियल यूज किया गया था.
जब सारा ने इस आउटफिट को पहना तो फोटोज में उनकी ब्लाउज बैकलेस लगी, जिसपर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया. कई लोगों ने कमेंट किया- 'इसे पहनते कैसे हैं'. एक यूजर ने लिखा ये पहनने लायक नहीं है. तो एक यूजर ने इसे पूरी तरह से एडिटेड बता दिया है. साथ ही यूजर्स ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन पर भी सवाल किए हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी. इसमें अक्षय कुमार और धनुष भी लीड रोल में हैं. फिल्म को आनंद एल राय ने बनाया है.
पिछली बार सारा को फिल्म कुली नंबर 1 में वरुण धवन के साथ देखा गया था. फिल्म चल नहीं पाई, और सारा का काम भी लोगों को पसंद नहीं आया था. अब अतरंगी रे में सारा अपने अभिनय का जादू बिखेर पाती हैं या नहीं यह देखने लायक होगा.