Advertisement

बॉलीवुड

बड़े पर्दे पर लड़की के गेटअप में जब सुर्खियों में रहे मेल एक्टर्स, लुक पर फिदा हुए फैन्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST
  • 1/10

बॉलीवुड में कई बार ऐसा हुआ है जब हीरो ने फीमेल गेटअप लेकर दर्शकों को अपने लुक से इंप्रेस किया है. उन्होंने साबित किया है कि कोई भी रोल करना एक्टर के बाएं हाथ का खेल रहता है. इसी कड़ी में आज हम आपको उन हीरोज से रू-ब-रू कराएंगे, जिन्होंने फिल्म के लिए फीमेल गेटअप लिया और वह ऑडियन्स के बीच छा गए. 

  • 2/10

अक्षय कुमार को स्टंट करते तो आपने कई बार देखा होगा, लेकिन लड़की बनकर लोगों का दिल जीतते आप अब्बास-मस्तान की 'खिलाड़ी' फिल्म में देख सकते हैं. उनके साथ दीपक तिजोरी ने भी फीमेल गेटअप अपनाया था. फिल्म में दोनों के कैरेक्टर को काफी पसंद किया गया था. 

  • 3/10

बॉलीवुड के किंग खान भी क्वीन खान बन चुके हैं. फिल्म ‘डुप्लीकेट’ में शाहरुख ने अपने हुस्न के जलवे बिखेरे थे. अपने फीमेल अवतार से शाहरुख ने हर किसी को दीवाना बना लिया था. फिल्म में जब उन्हें लड़की बने दिखाया जाता है तो वह काफी दिलचस्प भी लगता है. 

Advertisement
  • 4/10

अपकमिंग फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी मजेदार लेडी लुक अपनाया है. फिल्म के सेट से गोल्डन गाउन और सिर पर ताज पहने नवाजुद्दीन की एक फनी फोटो वायरल हो रही है. नवाजुद्दीन आइटम गर्ल के अवतार में नजर आ रहे हैं.  

  • 5/10

आइकॉनिक सॉन्ग 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है' में अमिताभ बच्चन ने फीमेल गेटअप लिया था. फिल्म का नाम था 'लावारिस'. इस गाने को बहुत पसंद किया गया था. फीमेल गेटअप में अमिताभ काफी खूबसूरत नजर आए थे. 

  • 6/10

कमल हासन फिल्म ‘चाची 420’ में एक महिला के गेटअप में नजर आए थे. कमल ने इस फिल्म को हर उम्र के दर्शक की पसंदीदा फिल्मों में से एक बना दिया था. कमल का चाची का लुक काफी पसंद किया गया था. कमल हासन ने 'चुपड़ी-चुपड़ी चाची' का यह शरारती किरदार ऐसा निभाया कि फिल्म में आपको याद ही नहीं रहता कि यह चाची असल में कोई मर्द है. 

Advertisement
  • 7/10

फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में अपने फीमेल कैरेक्टर से दिल जीतने वाले आयुष्मान खुराना भी पीछे नहीं रहे हैं. एक्टर महिला के लुक में नजर आए थे. आयुष्मान को देखकर कोई नहीं कह सकता था कि यह एक मेल एक्टर हैं, जिन्होंने फीमेल गेटअप लिया हुआ है.

  • 8/10

लड़की बन पहली बार किसी हीरो ने फैन्स का दिल जीता तो वह गोविंदा थे. गुलाबी साड़ी और गजरा लगाए गोविंदा ने जो डांस किया उसे लोग आजतक नहीं भूले हैं. 

  • 9/10

अनुराग बासु के निर्देशन में बनी 'लूडो' से राजकुमार राव का फीमेल लुक सामने आया था. उनका लड़की वाला अवतार देख हर कोई हैरान रह गया था. एक नजर देखने के बाद भी कोई पहचान ही नहीं पाया कि इस मेकअप के पीछे राजकुमार राव हैं. लंबे बाल, जूलरी और लहंगे में राजकुमार का फीमेल लुक काफी चर्चा में रहा था.

Advertisement
  • 10/10

एक्टर सलमान खान भी लड़की का गेटअप लेने के मामले में पीछे नहीं रहे. फिल्म 'जानेमन' में वह लड़की के लुक में काफी ग्लैमरस नजर आए थे. यह बात अलग है कि वह पिंक कलर की सेक्सी ड्रेस में भी अपने माचो मसल्स छिपा न पाए थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement