बॉलीवुड डीवा शिल्पा शेट्टी 8 जून को अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. बढ़ती उम्र के बावजूद एक्ट्रेस का जलवा कम नहीं है. बिकिनी हो या साड़ी, शिल्पा हर आउटफिट में परफेक्ट नजर आती हैं. वेस्टर्न से लेकर इंडियन हर फैशन में शिल्पा का अपना अलग चार्म है. आज उनके स्पेशल डे पर आइए एक नजर एक्ट्रेस के डिफरेंट लुक्स पर...
हुस्न की मल्लिका शिल्पा की बिकिनी फोटोज हर किसी को उनकी फिगर का कायल कर देता है. अपनी ब्यूटी और ग्लैमरस अदा से शिल्पा की ये तस्वीरें लोगों को दीवाना बनाने के लिए काफी हैं.
लड़कियों के बीच शिल्पा अपनी फिटनेस और गॉर्जियस लुक्स की वजह से पॉपुलर हैं. शिल्पा वीडियोज के जरिए लोगों को फिटनेस टिप्स और योग करने के आसान तरीके भी बताती हैं.
यूं तो शिल्पा को वेस्टर्स या कैजुअल लुक में ज्यादातर देखा जाता है, लेकिन कुछ खास मौकों पर एक्ट्रेस ट्रेडिशनल लुक को फ्लॉन्ट करने से नहीं चूकतीं. लहंगा, साड़ी, सलवार-सूट हर तरह के कपड़े शिल्पा पर जंचते हैं.
फॉर्मल लुक में किस तरह से अपने फैशन को बरकरार रखना है, इसका उदाहरण शिल्पा से अच्छा और कौन हो सकता है. ऑफिस वियर में भी शिल्पा का ग्लैमर कम नहीं है.
शिल्पा के आउटफिट्स देखकर कहा जा सकता है कि उन्हें फैशन का काफी अच्छा सेंस हैं. उनका स्टाइल अपने आप में अलग होता है जिसे बाद में दूसरे भी फॉलो करते नजर आ जाते हैं. घर का कोई फंक्शन हो या बीच लुक हो कब क्या कैरी करना है, एक्ट्रेस इसका ध्यान रखती हैं.
इंडो वेस्टर्न लुक में शिल्पा की यह फोटो शानदार है. सिर्फ ड्रेस ही नहीं बल्कि मैचिंग जूलरी भी कैरी करना जरूर है. इस बात का अंदाजा हम शिल्पा की इस फोटो से लगा सकते हैं.
शिल्पा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे फिटनेस वीडियोज के अलावा अपने लुक्स की भी झलक फैंस को देती रहती हैं. हर बार एक नए फैशन के साथ शिल्पा का लुक काबिले-तारीफ रहता है.
वर्कफ्रंट पर शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म हंगामा 2 में नजर आने वाली हैं. इसमें वे परेश रावल, मीजान जाफरी और प्रोणिता सुभाष संग मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म जल्द ही डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी.
Photos: @shilpashetty_official