यह कोई पहला मौका नहीं है जब पति के पोर्नोग्राफी केस में आरोपी पाए जाने पर शिल्पा शेट्टी चर्चा का विषय बनी हों. शिल्पा इससे पहले भी कई बार विवादों का हिस्सा रह चुकी हैं. शिल्पा जब फिल्मी दुनिया में मुकाम हासिल कर रही थीं, तब भी वह कई विवादों से घिरती नजर आई थीं. शादी के बाद भी इनका कॉन्ट्रोवर्सी से रिश्ता टूटा नहीं. कभी सोशल मीडिया पर उनकी कोई विवादित तस्वीरें वायरल हुईं तो कभी आईपीएल में उनके पति पर मैच फिक्सिंग के सवाल उठे. फिटनेस फ्रीक शिल्पा फैन्स के दिल पर राज करती हैं. इन दिनों 'सुपर डांसर चैप्टर 4' में बतौर जज नजर आने वाली शिल्पा शेट्टी अपनी शादी से लेकर 'बिग ब्रदर 5' के अलावा रिचर्ड गेर संग किसिंग को लेकर भी विवादों से घिरी नजर आई थीं. आइए एक नजर डालते हैं...
साल 2007 में शिल्पा शेट्टी तब चर्चा में आईं जब एक प्रोग्राम के दौरान हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेर ने उन्हें किस किया. यह एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने वाला एक कार्यक्रम था. इस विवाद के बाद शिल्पा शेट्टी काफी सुर्खियों में आई थीं. देश में उनका खूब विरोध हुआ था. शिल्पा ने मामले को बहुत ज्यादा भाव ही नहीं दिया था.
शिल्पा ने अमेरिकन रिएलिटी टीवी शो 'बिग ब्रदर 5' में हिस्सा लिया था. शो में शिल्पा पर रेसिज्म को लेकर टिप्पणी हुई थी. इस वाक्य के बाद एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गई थीं. बता दें शो की कंटेस्टेंट जेडी गुडी ने शिल्पा शेट्टी पर रेसिस्ट टिप्पणी की थी. इस बात को सुनकर भारत में जेडी गुडी की खूब अलोचना हुई थी. हालांकि, शिल्पा को दुनिया भर से काफी सपोर्ट मिला था.
शिल्पा शेट्टी साल 2006 में भी सुर्खियों में आईं. उस वक्त एक्ट्रेस के सुर्खियों में आने का कारण था उनका एक तमिल मैगजीन के कवर पेज के लिए बोल्ड फोटोशूट कराना. इस फोटोशूट के बाद एक्ट्रेस को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी. एक्ट्रेस के खिलाफ मदुरई की एक कोर्ट में अश्लीलता को बढ़ावा देने के आरोप में गैर जमानती वॉरंट भी जारी हुआ था, लेकिन इस बात को शिल्पा ने हवा नहीं दी थी.
साल 2009 में शिल्पा शेट्टी उड़ीसा के साक्षीगोपाल मंदिर पहुंचीं थीं. यहां एक पुजारी ने उन्हें गाल पर किस कर लिया था. इस मामले ने भी काफी तूल पकड़ा था, जिसके बाद शिल्पा को कहना पड़ा था कि वह पुजारी उनके पिता की उम्र के हैं.
जब राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की टीम राजस्थान रॉयल्स आईपीएल में खेलना शुरू हुई थी तो राज कुंद्रा पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे. राज उन सात सट्टेबाजों से संपर्क में थे जो उनकी टीम पर सट्टा लगा रहे थे. इस समय भी शिल्पा शेट्टी पति के कारण चर्चा में आई हुई हैं.
राज कुंद्रा की पहली पत्नी कविता का मानना है कि उनकी और राज की शादी टूटने की वजह सिर्फ शिल्पा शेट्टी हैं. उन्होंने अपने तलाक के दौरान इस बात को बार-बार कहा था. राज की पहली पत्नी से शादी टूटने के बाद उन्होंने शिल्पा शेट्टी से शादी कर ली थी.
मालूम हो कि आजकल शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. शिल्पा एक लंबे समय से फिल्मों में नजर नहीं आई थीं, लेकिन अब वह हाल ही में फिल्म 'हंगामा 2' में नजर आईं. इससे उन्होंने 14 साल बाद फिल्मी दुनिया में कमबैक किया है. जल्द ही शिल्पा फिल्म 'निकम्मा' का हिस्सा होंगी.