Advertisement

बॉलीवुड

अक्षय कुमार संग अफेयर से राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस तकः इन वजहों से सुर्खियों में आ चुकी हैं शिल्पा शेट्टी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST
  • 1/7

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पिछले कई दिनों से न्यूज में हैं. दरअसल, एक्ट्रेस के पति राज कुंद्रा का नाम पोर्नोग्राफी केस में सामने आया है, जिसमें उन पर पोर्न कॉन्टेंट बनाने और उसे बेचने का आरोप है. 14 दिन की न्यायिक हिरासत में राज इस समय रखे गए हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज की गिरफ्तारी 19 जुलाई को की थी. 

  • 2/7

13 साल बाद शिल्पा शेट्टी ने फिल्म 'हंगामा 2' से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. कॉन्ट्रोवर्सी के बीच ही फिल्म रिलीज हुई है. क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस कई बार हेडलाइन्स में आ चुकी हैं? रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' में इनके कॉन्ट्रोवर्शियल स्टिंट के अलावा अक्षय कुमार संग लव अफेयर और ब्रेकअप में एक्ट्रेस ने सुर्खियां बटोरी हैं. 

  • 3/7

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी कॉन्टेंट बनाने और उसे बेचने के चलते इस केस का शिकार हुए हैं. इनकी गिरफ्तारी 19 जुलाई को हुई थी. एक्ट्रेस का भी इस मामले में स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया गया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने शिल्पा से पूछताछ के दौरान इसके बारे में पूछा था कि क्या उन्हें पति द्वारा किए जा रहे इस काम के बारे में पहले से जानकारी थी या नहीं. जुहू वाले बंगले में क्राइम ब्रांच ने रेड भी मारी थी. 48टीबी की फोटोज और वीडियोज के साथ कुछ अडल्ट कॉन्टेंट भी घर से बरामद किया गया. राज कुंद्रा को अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. 

Advertisement
  • 4/7

एक समय ऐसा भी आया था जब शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार के लव अफेयर की खूब चर्चा हुई थी. बाद में अनबन के चलते दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. शिल्पा का कहना था कि अक्षय उनके और ट्विंकल खन्ना के साथ टू-टाइमिंग कर रहे थे. शिल्पा ने अक्षय पर कई आरोप लगाए थे, जोकि एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ऐसा किया था. 

  • 5/7

शिल्पा शेट्टी ने साल 2007 में AIDS-जागरूकता इवेंट में हिस्सा लिया था. वहां, इन्हें अमेरिकन एक्टर रिचर्ड गेरे ने गले लगाया था और पर किस भी किया था. इस बात की भी काफी चर्चा हुई थी. यहां तक कि शिल्पा और रिचर्ड के पुतले सड़कों पर फूके गए थे. राजस्थान कोर्ट ने शिल्पा और रिचर्ड के खिलाफ गिरफ्तारी का वॉरंट जारी किया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था. 

  • 6/7

इंटरनेशनल रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' में शिल्पा शेट्टी ने हिस्सा लिया था, जिसकी काफी चर्चा हुई थी, क्योंकि शिल्पा एकलौती इंडियन एक्ट्रेस थीं. साल 2002 में वह इसमें शामिल हुई थीं. एक्ट्रेस इस शो में रेसिज्म का शिकार हुई थीं. साथ ही उनका दावा था कि बाकी के हाउसमेट्स ने उन्हें बुली किया है. इसमें उन्होंने जेड गूडी, जो ओ मायरा और डैनियल लॉयड का नाम लिया था. उस समय में शिल्पा कई मुश्किलों से गुजरी थीं. बाद में इन्होंने शो जीता था और ट्रॉफी अपने नाम की थी. 

Advertisement
  • 7/7

मदुरई कोर्ट ने साल 2006 में शिल्पा शेट्टी और रीमा सेन के खिलाफ नॉन-बेलेबल वॉरंट जारी किया था, जिसमें उन पर फोटोज क्लिक कराते हुए अजीब पोज देने का आरोप लगा था. दोनों की फोटोज तमिल अख्बार में छपी थीं. टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में शिल्पा ने इस पर कहा था कि जहां तक मेरी फोटोग्राफ की बात है तो उसमें क्या गलत और खराब था? अगर नेवल को दिखाना गलत है तो हमारी पारंपरिक ड्रेस साड़ी में भी तो ऐसा ही कुछ नजर आता है. ऐसे में तो साड़ी पर बैन लगा देना चाहिए, नहीं?

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement