बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर सभी की चहेती हैं. वे बॉलीवुड की सबसे क्यूट एक्ट्रेस में से एक हैं और काफी लविंग नेचर की हैं. एक्ट्रेस का सरल स्वभाव लोगों को बहुत पसंद आता है. फिल्मों में उनकी एक्टिंग और डांसिंग के तो फैंस दीवाने हैं ही साथ ही व्यक्तिगत तौर पर भी एक्ट्रेस को खूब पसंद किया जाता है.
श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वे अपने फैंस को पर्सनल लाइफ से भी रूबरू कराती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर तो वे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं. श्रद्धा की पोस्ट्स में कभी-कभी उनके आलीशान घर का व्यू भी नजर आता है जो फैंस का ध्यान आकर्षित करता है. आइये एक नजर मारते हैं श्रद्धा कपूर के मुंबई स्थित घर कैसा है.
श्रद्धा कपूर का ड्रॉइंग रूम काफी आकर्षक है. फुली फर्निंश्ड और सिंपल इंटीरियर के साथ ये रूम बेहद खूबसूरत लग रहा है. श्रद्धा ने अपने ड्रॉइंग रूम से फोटोज भी खिंचवाईं हैं और सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
श्रद्धा कपूर का बेडरूम उनके दिल के बेहद करीब है. इसे उन्होंने अपने हिसाब से संवारा है. एक्ट्रेस के बेडरूम में आप दीवारों पर कुछ पुरानी तस्वीरें लगी हुई देख सकते हैं. साथ ही वॉल पर ही बफर सिस्टम का सेटअप भी है. साथ ही वॉल पर छोटे-छोटे सेल्फ भी अटैच हैं.
श्रद्धा कपूर के घर को जब आप देखेंगे तो पाएंगे कि तड़क-भड़क से अलग वे सिम्पलिसिटी से गहरा वास्ता रखती हैं. क्लासी चीजों का एक्ट्रेस को शौक है. श्रद्धा के बाथरूम की ये तस्वीर भी इसका एक एग्जाम्पल है.
अगर श्रद्धा कपूर को आप इंडस्ट्री की सबसे क्यूट गर्ल मानते हैं तो आप ये भी समझते ही होंगे कि उन्हें टेडीबीयर्स से कितना लगाव है. हालांकि ये जरूरी तो नहीं कि ऐसा हो मगर श्रद्धा के साथ तो ऐसा ही है. उनके पास टेडीबीयर्स और टॉएज के आकर्षक कलेक्शन्स हैं.
श्रद्धा कपूर के घर की सबसे फेवरेट जगह यही है. ग्रीनरी से भरपूर जहां चिड़ियों की चहचहाहट से उनका मन मग्न हो जाता है. श्रद्धा ने अपने घर की इस बेहद सुकून भरी जगह का वीडियो भी शेयर किया था.
और ये है वो जगह जहां अपना घर होने की ख्वाहिश दुनिया का हर इंसान करता है. श्रद्धा कपूर का घर समंदर किनारे है और एक्ट्रेस रिलैक्स होने के लिए यहां पर रहना पसंद करती हैं.
फोटोज एंड वीडियोज- @shraddhakapoor