श्रद्धा कपूर के कजिन और सीनियर एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा ने मालदीव में अपनी गर्लफ्रेंड शजा मोरानी से शादी रचा ली है. इस मौके पर श्रद्धा, प्रियांक, शजा के परिवार के सभी सदस्य मालदीव में मौजूद थे. अब प्रियांक ने शादी की इनसाइड फोटो पोस्ट कर बताया है कि यह समय सभी के लिए कितना मस्तीभरा रहा था.
प्रियांक शर्मा और शजा मोरानी की शादी धूमधाम से मालदीव में हुई. इस मौके पर परिवार ने साथ में खुशनुमा समय तो बिताया ही साथ ही ढेर सारी मस्ती भी की. इस मस्ती के बीच सभी ने ढेरों फोटोज खिंचवाए हैं, जिन्हें प्रियांक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
इस शादी में परिवार वालों और दोस्तों ने मिलकर गेम्स खेले और अपने समय को एन्जॉय किया है. इस फोटो में आप शजा और प्रियांक को खेलते देख सकते हैं. जाहिर है बीच पर मस्ती करने का ये एक अलग ही लेवल था.
श्रद्धा कपूर को भी यहां बच्चों और बड़ों संग एन्जॉय करते देखा जा सकता है. श्रद्धा ने मालदीव में ही अपने 34वें जन्मदिन को भी सेलिब्रेट किया. इस मौके पर वह परिवार संग बीच पर चिल करती नजर आईं. शादी में श्रद्धा कपूर दूल्हे की तरफ से बेस्ट मैन बनी थीं.
प्रियांक की शादी में नोटबुक फिल्म के एक्टर जहीर भी शामिल हुए थे. जहीर, प्रियांक और शजा की दोस्ती काफी गहरी है और उन्हें पिछली बार शजा मोरानी के घर पर हुए सेलिब्रेशन में भी देखा गया था.
प्रियांक शर्मा और शजा मोरानी की शादी शानदार रही. मालूम हो कि फरवरी 2021 में शजा के घर पर शादी से जुड़ी एक सेरेमनी का आयोजन किया गया था, जिसमें बॉलीवुड स्टार्स अनिल कपूर, पूनम ढिल्लों, जूही चावला संग अन्य पहुंचे थे.
प्रियांक शर्मा, एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे हैं. श्रद्धा कपूर की मां उनकी मौसी लगती हैं. श्रद्धा और प्रियांक बचपन से ही बेहद करीब हैं. शजा मोरानी की बात करें तो वह प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी और एक्ट्रेस जोआ मोरानी की बहन हैं.
Photo: @priyaankksharma / Instagram