Advertisement

बॉलीवुड

विवादों में रहा एक्ट्रेस श्वेता बासु का नाम, 11 साल की उम्र में जीता नेशनल अवॉर्ड

aajtak.in
  • 12 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST
  • 1/10

टीवी और फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस श्वेता बासु प्रसाद ने अपने करियर में काफी उतार चढ़ाव देखा है तो वहीं उनका निजी जीवन भी मुश्किलों से भरा रहा है. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नेशनल अवॉर्ड जीतने, करियर में मुश्किलों का सामना करने और बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने तक श्वेता का सफर काफी चर्चित रहा है. साथ ही उनके नाम से जुड़े हैं विवाद. आइए आपको इनके बारे में बताएं. 
 

  • 2/10

श्वेता बासु प्रसाद का जन्म 11 जनवरी 1991 को जमशेदपुर में हुआ है. बाद में वह अपने परिवार संग मुंबई आईं. श्वेता ने मुंबई के सांताक्रूज स्थित आर. एन. पोदार हाई स्कूल से पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने मास मीडिया और पत्रकारिता में ग्रेजुएशन किया. उन्होंने अपने स्क्रीन नेम में अपनी मां का नाम 'बासु' लगाना शुरू किया था, जो आज भी कायम है.
 

  • 3/10

श्वेता बासु प्रसाद ने साल 2002 में फिल्म मकड़ी से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट होने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्होंने डबल रोल निभाया था और अपने अभिनय के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीता था. बड़े पर्दे पर फेमस होने के बाद उन्हें कई ऑफर्स आने लगे थे. उन्होंने कहानी घर घर की और करिश्मा का करिश्मा जैसे सीरियलों में काम किया. 
 

Advertisement
  • 4/10

2005 में श्वेता को डायरेक्टर नागेश कुकुनूर ने अपनी फिल्म इकबाल का हिस्सा बनाया. इस फिल्म में श्वेता ने खदीजा का किरदार निभाया था, जिसने उन्हें घर-घर में पहचान दिलवाई. उन्होंने 5वें कराची इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. इकबाल के हिट होने के बाद श्वेता बासु प्रसाद ने पढ़ाई करने के लिए ब्रेक लिया. 
 

  • 5/10

पढ़ाई पूरी करके ब्रेक से वापस आने के बाद श्वेता ने भारत के दिग्गज म्यूजिशियन्स के साथ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक पर डॉक्यूमेंट्री बनाई. इस डॉक्यूमेंट्री पर श्वेता ने अपने 4 साल लगाए थे. श्वेता खुद एक सितार वादक हैं और इस प्रोजेक्ट के प्रति उनका लगाव बहुत गहरा था. उन्होंने अपने पैसों से रूट्स नाम की इस डॉक्यूमेंट्री को बनाया था.

(फोटो में- जी 5 के शो कॉमेडी कपल के एक सीन में साकिब सलीम और श्वेता बासु प्रसाद)

  • 6/10

2008 में श्वेता बासु प्रसाद ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपना किया था. उन्हें फिल्म Kotha Bangaru Lokam में देखा गया. इसके अलावा उन्होंने तमिल और बांग्ला फिल्मों में भी देखा गया. इसके बाद उन्होंने एकता कपूर के शो चंद्र नंदिनी में भी काम किया. श्वेता को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में वरुण धवन की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया करने के बाद ढेरों ऑफर्स मिलने शुरू हो गए थे. 
 

Advertisement
  • 7/10

अपने करियर को लेकर सुर्खियों में रहने वाली श्वेता बासु प्रसाद ने सभी को तब चौंका दिया जब उनका नाम एक प्रोस्टीटूशन रैकेट से जोड़ा गया.  मीडिया में खबर फैली थी कि श्वेता के पास काम ना होने की वजह से उन्होंने प्रोस्टीटूशन का रुख अपनाया. हालांकि वापस आने के बाद श्वेता ने इसे झूठा करार दिया था. 

  • 8/10

अपने प्रोस्टीटूशन स्कैंडल के बारे में बात करते हुए श्वेता ने कहा था, ''मैं 31 अक्टूबर (2014) को वापस आई हूं. मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है सिवाय उस मीडियाकर्मी के जिसने मेरे बारे में झूठी खबरें छापीं. मेरे नाम से बयान जारी किया गया, जो झूठा था. मुझे पेपर और न्यूज देखने की इजाजत नहीं थी तो इसके बार में कुछ नहीं पता था. मुझे वापस आकर इस बारे में पता चला है. मैं दो महीने से कस्टडी में थी, मुझे मेरे माता-पिता से बात करने की इजाजत नहीं थी तो मैं मीडिया को बयान कैसे दे सकती हूं.''
 

  • 9/10

श्वेता ने बताया था कि इस पूरे मामले में वह विक्टिम बनी थीं. उन्होंने कहा, ''मैं हैदराबाद में एक अवॉर्ड फंक्शन में अटेंड करने गई थी. इसे झूठ समझो या कुछ भी समझो लेकिन सुबह मेरी वापस आने की फ्लाइट मिस हो गई थी. मेरी एयर टिकट और रहने का बंदोबस्त उस अवॉर्ड फंक्शन के आयोजकों ने ही करवाया था. मेरे पास अभी भी वो टिकट है. मुझे बोला गया कि वो एजेंट गिरफ्तार हो गया है और केस की जांच हो रही है. मैं इस पूरे मामले में विक्टिम हूं. वहां रेड पड़ी थी मैं इस बात से मना नहीं कर रही. लेकिन जिसने भी बाकी तथ्य सामने रखे हैं वो झूठा है.''  

(फोटो में- फिल्म शुक्राणु के एक सीन में श्वेता बासु प्रसाद और दिव्येंदु शर्मा)

Advertisement
  • 10/10

निजी जिंदगी में रिश्तों को लेकर भी श्वेता बासु प्रसाद की किस्मत कुछ खास अच्छी नहीं रही हैं. उन्होंने साला 2019 के दिसंबर महीने में फिल्मकार रोहित मित्तल से शादी की थी. दोनों एक दूसरे के साथ 5 साल से रिश्ते में थे, जिसके बाद यह कदम उठाया गया. हालांकि शादी का एक साल पूरा होने से कुछ दिन पहले ही श्वेता से रोहित से अलग होने का ऐलान कर दिया था. अलग होने के बाद भी दोनों एक दूसरे के दोस्त हैं.

(फोटो में- श्वेता बासु प्रसाद और पूर्व हस्बैंड रोहित मित्तल)

फोटोज- @shwetabasuprasad11/Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement