अमेजन की वेब सीरीज मेड इन हेवन से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला आज अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. 31 मई 1993 को आंध्र प्रदेश के तेनाली में जन्मीं शोभिता ने कम उम्र में बड़ी पहचान बनाई है.
शोभिता धुलिपाला का पालन पोषण विशाखापत्तनम में हुआ था. इसके बाद वह मुंबई में फिल्मीं दुनिया में करियर बनाने और अपनी पढ़ाई पूरी करने आई थीं. शोभिता धुलिपाला ने एच आर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की थी. वह भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी में ट्रेन्ड क्लासिकल डांसर हैं.
साल 2013 में शोभिता धुलिपाला ने पॉन्डस फेमिना मिस इंडिया साउथ में भाग लिया था. उन्होंने टॉप 23 में अपनी जगह बना ली थी. साथ ही उन्हें मिस स्टाइलिश हेयर, मिस अडवेंचरस, मिस फैशन आइकॉन, मिस टैलेंट, मिस डिजिटल डीवा और अंत में फेमिना मिस इंडिया घोषित किया गया था.
साल 2014 में शोभिता धुलिपाला किंगफिशर की कैलेंडर गर्ल भी रहीं. शोभिता धुलिपाला ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत अनुराग कश्यप की फिल्म रमन राघव से की थी. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसके बाद वह सैफ अली खान की फिल्म शेफ और कालाकांडी में नजर आईं.
2018 में शोभिता धुलिपाला ने अपना तेलुगू फिल्म डेब्यू किया था. उन्होंने फिल्म Goodachari में समीरा राव का रोल निभाया. इसके बाद वह सुपरहिट मलयालम फिल्म Moothon में भी नजर आईं. हालांकि 2019 में आई जोया अख्तर की बनाई सीरीज मेड इन हैवन ने शोभिता धुलिपाला को फेम दिया.
इस सीरीज में उन्होंने वेडिंग प्लानर तारा खन्ना का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. शोभिता के साथ इस सीरीज में अर्जुन माथुर नजर आए, जो तारा के पार्टनर करण मेहरा बने थे. वहीं एक्टर जिम सरभ ने तारा के पति आदिल खन्ना का किरदार निभाया.
शोभिता धुलिपाला की दूसरी सीरीज इमरान हाशमी स्टारर बार्ड ऑफ ब्लड थी, जिसमें होने अच्छा काम किया था. अपने छोटे से करियर में शोभिता धुलिपाला ने बड़ी पहचान बना ली है. तभी तो आने वाले समय में उनके पास बढ़िया हिंदी और साउथ की फिल्मों के अलावा हॉलीवुड की फिल्म भी है.
शोभिता धुलिपाला जल्द ही फिल्म मेजर में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वह सितारा, मणिि रत्नम की फिल्म Ponniyin Selvan और मेड इन हेवन 2 में भी नजर आएगी. साथ ही शोभिता, स्लमडॉग मिलियनेयर फेम एक्टर देव पटेल के साथ हॉलीवुड फिल्म मंकी मैन में भी काम कर रही हैं.
फोटोज: शोभिता धुलिपाला ऑफिशियल