एक्ट्रेस सोहा अली खान खुद जरूर फिल्मों से दूर हैं लेकिन उनकी बेटी इनाया उन्हें लगातार लाइमलाइट में बनाए रखती हैं. सोशल मीडिया पर आजकल सोहा से ज्यादा उनकी बेटी इनाया के चर्चे होते हैं.
इनाया की क्यूटनेस हमेशा फैन्स का दिल जीतती है और उनकी फनी हरकते भी हंसने पर मजूबर करती हैं. कई बार तो सोहा ही सोशल मीडिया पर इनाया के मस्तीभरे वीडियो शेयर करती रहती हैं.
अब इस समय इनाया के नए फोटोज सामने आए हैं जहां पर वे अपनी मां सोहा संग सैर पर निकली हैं. सोशल मीडिया पर इनाया की तस्वीरें ट्रेंड कर गई हैं और फैन्स उनकी क्यूटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे.
वायरल फोटो में एक तरफ इनाया यलो कलर की क्यूट टॉप में दिखाई दे रही हैं, वहीं सोहा ने भी सफेद रंग का टॉप पहन रखा है. दोनों मां-बेटी का स्पोर्टी लुक सभी को पसंद आ गया है.
तस्वीरों में इनाया कभी जमीन पर बैठ खेल रही हैं तो कभी अपनी मां को गले लगा रही हैं. उनके चेहरे पर दिख रही मुस्कान बता रही है कि वे इस सैर को काफी एन्जॉय कर रही हैं.
वैसे ये पहली बार नहीं है जब इनाया की ऐसी तस्वीरें ट्रेंड की गई हों. इससे पहले भी कई मौकों पर इनाया की क्यूटनेस ने सभी का ध्यान खींचा है. सोहा और कुणाल भी लगातार अपनी बेटी के फनी वीडियो शेयर कर एंटरटेन करते रहते हैं.
इनाया की तो करीना के बेटे तैमूर संग भी बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिलती है. अब क्योंकि दोनों की उम्र में ज्यादा फर्क भी नहीं है, ऐसे में उनकी साथ में बढ़िया ट्यूनिंग बैठती है और दोनों साथ में खूब एन्जॉय करते हैं.