Advertisement

बॉलीवुड

Sonam Kapoor Birthday: वेट्रेस की नौकरी कर चुकी हैं सोनम, कभी नहीं बनना चाहती थीं एक्ट्रेस, फ्लॉप रहा करियर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:40 AM IST
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर 9 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. सोनम के लिए उनका ये बर्थडे काफी स्पेशल होने वाला है. क्योंकि वे मां बनने वाली हैं. मॉमी टू बी सोनम कपूर के घर में बहुत जल्द किलकारियां गूंजने वाली हैं. सोनम की पर्सनल लाइफ हिट रही है. मगर उनकी प्रोफेशनल लाइफ सक्सेसफुल नहीं रही. 

  • 2/8

सोनम कपूर अभी तक 20 फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. आपको जानकर हैरानी होगी इनमें से उनकी 5-6 फिल्मों को ही सक्सेस मिली है. बाकी सभी फिल्में पिटी हैं. जो 6 फिल्में चलीं वो भी सोनम की एक्टिंग के बलबूते नहीं बल्कि मेल स्टार या उम्दा कहानी की बदौलत चली.

  • 3/8

ऐसे में सोनम कपूर का करियर किस कदर खतरे में है उसका आप अच्छे से आंकलन कर सकते हैं. सोनम अच्छी एक्ट्रेस नहीं हैं. उनकी एक्टिंग में कमी आसानी से निकाली जा सकती है. फैक्ट ये भी है कि सोनम कपूर कभी एक्ट्रेस ही नहीं बनना चाहती थीं. जी हां. आपने सही सुना.

Advertisement
  • 4/8

सोनम कपूर ने कभी हीरोइन बनने का सपना नहीं देखा था. वो डायरेक्टर संजय लीला भंसाली थे जिन्होंने सोनम पर एक्टिंग करने का दवाब डाला. सोनम को सुझाव दिया कि वो एक्ट्रेस बनें. सोनम ने संजय लीला भसाली की ही फिल्म सांवरिया से डेब्यू किया था. जो कि बुरी तरह पिटी. इस मूवी के लिए सोनम ने 2 साल में 35 किलो वजन घटाया था.

  • 5/8

कम लोग जानते होंगे कि एक्ट्रेस बनने से पहले सोनम कपूर ने वेट्रेस का काम किया था. हालांकि उनकी ये जॉब 1 हफ्ते ही चली. 15 साल की उम्र में सोनम कपूर ने बतौर वेट्रेस पहली नौकरी की थी. ये बात तब की है जब सोनम सिंगापुर में स्टडी कर रही थीं. 
 

  • 6/8

सिंगापुर में पढ़ाई के दौरान सोनम की रानी मुखर्जी से मुलाकात हुई थी. तब सोनम ने रानी को बताया था कि वो फिल्ममेकर बनना चाहती हैं. फिर अनिल कपूर ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपनी बेटी का नाम भंसाली को सुझाया था. 
 

Advertisement
  • 7/8

सोनम ने बॉलीवुड में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भंसाली के साथ ही काम किया था. ब्लैक फिल्म में भी सोनम ने भंसाली को असिस्ट किया था. सोनम को बॉलीवुड में सक्सेस नहीं मिली. उनकी हिट फिल्मों में भाग मिल्खा भाग, नीरजा, पैडमैन, वीरे दी वेडिंग, संजू, रांझणा शामिल हैं.
 

  • 8/8

सोनम कपूर की अपकमिंग फिल्मों में AK vs AK और ब्लाइंड शामिल हैं. फिलहाल सोनम कपूर प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं. सोनम कपूर मां बनने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. सोशल मीडिया पर उनकी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें वायरल होती हैं.

हैप्पी बर्थडे सोनम कपूर.

PHOTOS: Sonam Kapoor Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement