Advertisement

बॉलीवुड

काफी शानदार है सोनम कपूर का लंदन वाला बंगला, देखें Inside Photos

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST
  • 1/8

बॉलीवुड में सभी सेलिब्रिटी जोड़ों में से, सोनम कपूर आहूजा और आनंद आहूजा की अपनी एक अलग ही फैन फॉलोइंग है. कपल मई 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपना हर पल फैंस के साथ साझा करते रहते हैं.

  • 2/8

दिलचस्प बात यह है कि, सोनम और आनंद लंदन-दिल्ली से मुंबई की जर्नी करते रहते हैं. वे हर जगह की अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हैं. सोनम के लंदन वाले घर की बात करें तो वो वाकई में काफी शानदार है, जिसकी झलक आप फोटोज में भी देख सकते हैं. 

  • 3/8

सोनम और आनंद का लिविंग रूम काफी बड़ा और बेहद ही खूबसूरत है, जिसमें पूरा परिवार एक साथ बैठकर एन्जॉय कर सकता है. इस कमरे का इंटीरियर भी बेहद ही शानदार है, वहीं क्रीम कलर का वॉलपेपर भी काफी कमाल का लग रहा है. ये तस्वीर अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हुई. 

Advertisement
  • 4/8

सोनम के लंदन वाले घर का आउटडोर काफी सुंदर है. इस तस्वीर में वे अपने घर के गार्डन में खड़ी हुई हैं. उनके पीछे हरियाली भी देख सकते हैं. सोनम द्वारा शेयर की गई फोटोज में उनका लुक भी फैंस को काफी बेहतरीन लग रहा है. 

  • 5/8

इस पिक्चर में सोनम नाईट सूट में काउच पर पोज देती दिख रही हैं. फोटो में देखा जा सकता है इस रूम में काउच के साथ छोटा टेबल और कालीन बिछा हुआ है. रूम का वॉल पेंट लाइट और सुंदर है. 

  • 6/8

फोटो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है सोनम की ये तस्वीर उनके बेडरूम की है, जहां वे अपने बेड पर किताब पढ़ती दिखाई दे रही हैं. आपको बता दें सोनम ने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की हुई है. 

Advertisement
  • 7/8

सोनम और आनंद के लंदन वाले घर की किचन भी बेहद शानदार है. फोटो में देखा जा सकता है एक्ट्रेस किचन में कुछ बनाती दिखाई दे रही हैं. वहीं उनके पीछे शेल्फ की बात करें तो उसमे भी सारा वुडेन का काम हुआ है. 

  • 8/8

picture credit: @sonamkapoor @anandahuja @anilskapoor 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement