Advertisement

बॉलीवुड

नखरे दिखाते हुए भी पति Anand Ahuja को बेहद क्यूट लगती हैं Sonam Kapoor, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर बताया

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST
  • 1/9

सोनम कपूर और आनंद आहूजा फिल्म इंडस्ट्री के क्यूट कपल्स में से एक हैं. दोनों भले ही भारत से दूर रहते हों लेकिन उनकी तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं. सोनम कपूर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. अब सोनम ने बताया है कि उनके पति आनंद आहूजा उन्हें क्या मानते हैं. 

  • 2/9

सोनम ने अपनी दो फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन फोटोज में सोनम स्वेटशर्ट और पायजामा पहने और ब्लैक कैप लगाए बैठी हैं. एक फोटो में सोनम कैमरा के लिए स्माइल कर रही हैं. तो दूसरी फोटो में वह परेशान चेहरा बना रही हैं. सोनम का कहना है कि उनके पति को लगता है कि वह बेहद क्यूट हैं. 

  • 3/9

सोनम कपूर लिखती हैं- मेरे पति सोचते हैं कि मैं बेहद क्यूट हूं, जब मैं शिकायत करती हूं तब भी क्यूट लगती हूं. आनंद आहूजा लव यू. मेरा परेशान चेहरा देखने के लिए स्वाइप करें.

Advertisement
  • 4/9

सोनम कपूर के इन फोटोज पर फैंस और सेलेब्स खूब कमेंट कर रहे हैं. कुछ उन्हें सुपर क्यूट बता रहे हैं तो कुछ उन्हें सुंदर कह रहे हैं. आनंद आहूजा ने सोनम के इस पोस्ट पर कमेंट किया- You’re the bestesttttt of the bestestttt of the bestesttttt.😍😍

  • 5/9

आनंद आहूजा और सोनम कपूर की पहली मुलाकात 2015 में हुई थी. उस समय सोनम अपनी फिल्म प्रेम रतन धन पायो का प्रमोशन कर रही थीं. दोनों ने मैसेज में बातचीत शुरू की, जो आगे चलकर लेट नाईट फोन कंवर्सशन बनी थी. 

  • 6/9

सोनम और आनंद पहली बार लंदन में डेट पर गए थे. सोनम को डेढ़ साल तक डेट करने के बाद आनंद आहूजा ने न्यूयॉर्क में उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. 8 मई 2018 को आनंद आहूजा से सोनम कपूर ने मुंबई में शादी की थी. 

Advertisement
  • 7/9

इस शादी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने शिरकत की थी. बाद में शादी का ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया था. वोग के साथ एक इंटरव्यू में सोनम कपूर ने कहा था कि वह इस बात की शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने बॉलीवुड के किसी शख्स से शादी नहीं की.

  • 8/9

सोनम ने कहा था- मैं सही में सौभग्यशाली हूं कि मेरे साथ एक ऐसा शख्स है जिसकी सोच मुझसे मिलती है और जो एक फेमिनिस्ट है. भगवान का शुक्र है कि मैं किसी ऐसे से नहीं मिली जो मेरे जैसी सेम इंडस्ट्री में काम करता है, क्योंकि उनका दुनिया को देखने का नजरिया काफी सीमित हो सकता है. यह सब इस बारे में है कि बॉलीवुड में क्या हो रहा है.

  • 9/9

सोनम कपूर के करियर की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म द जोया फैक्टर में देखा गया था. 2019 में आई इस फिल्म में सोनम कपूर ने लीड रोल निभाया था. हालांकि फिल्म को खास सफलता नहीं मिली. सोनम इन दिनों फिल्म ब्लाइंड में काम कर रही हैं. 

फोटो सोर्स: @sonamkapoor / सोनम कपूर ऑफिशियल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement