बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस और मॉडल सोफी चौधरी के बोल्ड अंदाज का हर कोई फैन है. सोफी अपने सिजलिंग लुक्स से इंटरनेट का टेंपरेचर हाई रखती हैं. सोफी ने अब एक बार फिर अपने बिकिनी फोटोज से फैंस को अपना दीवाना बना दिया है.
सोफी चौधरी कुछ समय पहले मालदीव में वेकेशन एन्जॉय करती हुई नजर आई थीं. अब एक्ट्रेस को फिर से बीच वेकेशन की याद आ गई है. सोफी ने मालदीव वेकेशन से बिकिनी में अपनी कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. फोटो में सोफी काफी स्टनिंग लग रही हैं. सोफी ब्लू कलर की बिकिनी में सुपर सिजलिंग लुक में नजर आ रही हैं.
सोफी अपनी तस्वीरों में मालदीव की एग्जॉटिक लोकेशन पर समंदर किनारे जमीन पर पड़े एक टूटे हुए पेड़ पर बैठकर पोज देती देती हुई नजर आ रही हैं.
सोफी ने ब्लू बिकिनी के साथ न्यूड ग्लॉसी मेकअप किया है. एक्ट्रेस ने अपने बिकिनी लुक को बड़े से शेडेड सनग्लासेस के साथ कंप्लीट किया है. हवा में उड़ते बाल और अपने दिलकश अंदाज में सोफी बीच पर जलवे बिखरेती हुई नजर आ रही हैं.
सोफी ने अपनी बिकिनी फोटोज के कैप्शन में लिखा है. मैं अब क्लियरली देख सकती हूं. #mentallyonthebeach. सोफी के कैप्शन से साफ जाहिर है कि वो अपने बीच वेकेशन को कितना ज्यादा मिस कर रही हैं.
बता दें कि सोफी ने शादी नंबर 1, प्यार के साइड इफेक्ट्स, हे बेबी, आई सी यू, स्पीड, आ देखें जरा और वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई में काम किया है. हालांकि, फिल्मों से उन्हें एक एक्ट्रेस के तौर पर वो पहचान नहीं मिली, जिसकी हर किसी को चाहत होती है.
लेकिन सोफी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपने फैंस के साथ कनेक्टेड रहती हैं. इंस्टाग्राम पर सोफी के 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. सोफी की ग्लैमरस और बोल्ड तस्वीरें इंटरनेट पर छाई रहती हैं.
(फोटो क्रेडिट- सोफी चौधरी इंस्टाग्राम)