Advertisement

बॉलीवुड

डिजिटल दुनिया में कैसे करें सच्ची मोहब्बत? तो जरूर पढ़ें सनी लियोनी के टिप्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी और रणविजय सिन्हा रियलिटी टीवी शो Splitsvilla का 13वां सीजन लेकर वापस आ गए हैं. सनी लियोनी बीते कई सीजन्स ने इस शो को होस्ट कर रही हैं और इस बार शो की शुरुआत से पहले उन्होंने बताया कि आज के डिजिटल युग में किसी रिश्ते को बरकरार रख पाने और उसमें प्यार बनाए रखने के लिए किन तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है.

  • 2/8

सनी ने TOI के साथ बातचीत में कहा, "मैं आज भी डेट पर जाने और एक दूसरे की आंखों में आंखें डालकर देखना, सामने वाले से बातें करना और उसका रिएक्शन देखना जैसे तरीकों में यकीन रखती हूं."

  • 3/8

सनी ने कहा, "आज के डिजिटल युग और डिजिटल रिश्तों में मुझे लगता है कि आप सामने वाली की टोन और उनकी इमोशनल जरूरतों को नहीं समझते. कई बार सामने वाले का कोई रिएक्शन इसलिए भी निगेटिव हो सकता है क्योंकि उसका दिन अच्छा नहीं रहा था."

Advertisement
  • 4/8

एक्ट्रेस ने कहा, "मैं मानती हूं कि आज भी किसी को बेहतर महसूस कराने का सबसे अच्छा तरीका वो है कि आप उसे मोहब्बत का अहसास करा सकें ना कि उसके साथ एक सेल्फी खिंचवा लें."

  • 5/8

एक्ट्रेस ने कहा कि किसी से ये पूछना कि वो कैसा महसूस कर रहा हैं? अच्छी चीज है. मेरे दिनों में ऐसे होता था कि माता-पिता कहते थे कि चलो अपना होमवर्क करो. उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता था कि सामने वाला कैसा महसूस कर रहा है.

  • 6/8

आज के वक्त में आपको पूछना चाहिए का दिन कैसा रहा? कैसा लग रहा है? क्या मैं बेहतर महसूस करने में आपकी कोई मदद कर सकता हूं. यही चीजें सामने वाले को आपके प्यार का अहसास कराती हैं.

Advertisement
  • 7/8

सनी लियोनी ने शो के बारे में बताया कि उन्हें लगता है कि ये वो शो है जो डेटिंग के अनुभव को एक नई परिभाषा देता है. प्यार को लेकर हमारा नजरिया बदलता रहता है लेकिन लोगों के साथ जुड़ाव बनाए रखने की कोशिश इस शो को हमेशा नया बनाए रखती है.

  • 8/8

[Image Source: Instagram]

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement