Advertisement

बॉलीवुड

व्हाइट टैंक टॉप में सुहाना खान की गॉर्जियस फोटोज, पापा शाहरुख ने किया रिएक्ट

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 24 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST
  • 1/8

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपनी ग्लैमरस फोटोज के कारण सुर्ख‍ियां बटोरती रहती हैं. हाल ही में सुहाना ने व्हाइट टॉप में शानदार फोटोज शेयर की हैं. इनमें सुहाना काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनकी इन तस्वीरों पर कई सेलेब्स और खुद सुहाना के पापा एक्टर शाहरुख खान ने रिएक्शन दिया है. 

  • 2/8

फोटोज में सुहाना खान, पूल साइड में व्हाइट टैंक टॉप और ब्लू डेनिम शॉर्ट्स पहनी देखी जा सकती हैं. उन्होंने कोका कोला की कैन को अपनी इन तस्वीरों में एक्सेसरी की तरह बखूबी इस्तेमाल किया है. 
 

  • 3/8

उनकी इन गॉर्ज‍ियस फोटोज पर शनाया कपूर, सीमा खान, महीप कपूर समेत सुहाना के डैड शाहरुख खान ने भी कमेंट किया है. फैंस भी दिल खोलकर सुहाना की तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement
  • 4/8

सुहाना ने फोटो शेयर कर लिखा 'सोचो क‍ि ये पेप्सी है और मैं सिंडी क्रॉफोर्ड'. इसपर पापा शाहरुख ने लिखा 'क्या मैं ये दिखावा कर सकता हूं कि ये तुम हो और कोला महज एक इत्तेफाक है....और फिर भी इस फोटो को पसंद करूं?' 
 

  • 5/8

सुहाना की मां गौरी जिसने बेटी की ये फोटोज ली हैं, उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये फोटोज साझा किए हैं. उन्होंने लिखा 'ब्लू मेरा फेवरेट कलर है.' गौरी का यह कैप्शन सुहाना की तस्वीरों में नजर आ रहे ब्लू बैकग्राउंड को रिफर करता दिख रहा है. 
 

  • 6/8

उनकी इस पोस्ट पर शाहरुख की को-स्टार पाकिस्तानी एक्ट्रेस माह‍िरा खान ने भी रिएक्ट किया है. माह‍िरा ने सुहाना की तारीफ में लिखा 'सुहाना कितनी गॉर्ज‍ियस है! माशाल्लाह'. 

Advertisement
  • 7/8

सुहाना की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई रहती हैं. उन्होंने पिछले साल अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक किया था. एक साल के अंदर उनके फॉलोअर्स की संख्या 1.9 मिलियन हो चुकी है, जो कि किसी बॉलीवुड सेल‍िब्रिटी के बराबर है. 
 

  • 8/8

मालूम हो सुहाना इस वक्त न्यूयॉर्क में Tisch School of the Arts से पढ़ाई कर रही हैं. आए दिन न्यूयॉर्क से उनकी फोटोज वायरल होती रहती हैं. 
  

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement