Advertisement

बॉलीवुड

सनी लियोनी का कैलेंडर के लिए न्यूड फोटोशूट, तारा-विद्या भी आईं नजर

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 14 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST
  • 1/8

पोर्न स्टार रह चुकीं एक्ट्रेस सनी लियोनी अपनी बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज के लिए फेमस हैं. सनी समय-समय पर फैंस के लिए अपनी गॉर्ज‍ियस फोटोज शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट से बेहद बोल्ड फोटो साझा की है. सनी के अलावा विद्या बालन और तारा सुतार‍िया की फोटोज भी सामने आई हैं. 
 

  • 2/8

सनी का यह न्यूड फोटोशूट फोटोग्राफर ने बड़ी चालाकी से शूट किया है. इसमें सनी बड़ी सी हैट के पीछे अपनी बॉडी कवर करती नजर आ रही हैं. देखा जाए तो उनके शरीर पर हाई हील्स के अलावा दूसरी कोई चीज नहीं है. 
 

  • 3/8

एक दिन पहले शेयर इस फोटो को अब तक 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस के रिएक्शंस देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोशल मीड‍िया पर सनी की इस फोटो ने सनसनी मचा दी है. 
 

Advertisement
  • 4/8

सनी लियोनी पहले भी कई बार अपनी बोल्ड फोटोज शेयर कर चुकी हैं. युवाओं के बीच बेहद पॉपुलर सनी की ये ग्लैमरस तस्वीरें कमाल की हैं. 
 

  • 5/8

इस फोटोशूट से विद्या बालन की फोटो भी सामने आ गई है. ब्लैक एंड ब्राउन फ्लावर प्र‍िंटेड हाई-थाई स्ल‍िट गाउन में एक्ट्रेस का कातिलाना लुक देखा जा सकता है. इसमें विद्या बालन बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

  • 6/8

प‍िछले साल भी विद्या की एक और बोल्ड फोटो वायरल हुई थी, जिसमें एक्ट्रेस बाथरोब पहनी नजर आईं. यह 2020 के कैलेंडर शॉट की तस्वीर थी. 

Advertisement
  • 7/8

तारा सुतार‍िया ने भी  2021 कैलैंडर की फोटो साझा की है. लूज ओवर साइज व्हाइट शर्ट में तारा का लुक किसी को भी दीवाना बना सकता है. उन्होंने अपने इस आउटफिट के साथ मस्टर्ड कलर के बूट्स पहने हैं. 

  • 8/8

वॉक‍िंग पोज देती तारा का यह अवतार वायरल हो रहा है. तारा की इस फोटो पर उनके बॉयफ्रेंड आदर जैन ने भी रिएक्ट किया है. आदर ने लिखा- 'यह शर्ट तुम पर अच्छी लग रही है.' तारा ने भी रिप्लाई किया- 'इसे मैं रख रही हूं.'

Photo Credit: @Dabbooratnani_official

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement