Advertisement

बॉलीवुड

सनी लियोनी ने बताया बचपन का दर्द, स्कूल दिनों में अपने लुक्स की वजह से किया गया परेशान

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि किस तरह उन्हें भी बचपन में बुली किया गया था और उन्हें इस तरह की चीजों से उबरने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा.

[Photo Credit: India Today Archive]

  • 2/7

सनी ने बताया कि इनमें से कुछ यादें तो ऐसी हैं जिन्हें वो अब भी भुला नहीं सकी हैं. ETimes के साथ बातचीत में सनी ने कहा, "मुझे उस हद तक बुली नहीं किया गया था जैसा मैं सुनती हूं कि लोगों को किया जाता है, लेकिन हां मुझे भी इसका सामना करना पड़ा."

[Photo Credit: India Today Archive]

  • 3/7

एक्ट्रेस ने कहा, "मैं एक गोरी त्वचा वाली भारतीय लड़की थी जिसकी बाहों और पैरों पर काले बाल थे. क्योंकि मैं बहुत अच्छी तरह से ड्रेसअप नहीं होती थी इसलिए मैं थोड़ी अजीब लगती थी. तो हां, मेरे साथ भी बुलीईंग की जाती थी और इसमें कोई मस्ती या मजाक वाली बात नहीं होती थी."

[Photo Credit: India Today Archive]

Advertisement
  • 4/7

सनी ने बताया, "इसका कुछ हिस्सा तो जिंदगी भर मेरे साथ रहा है जो कि बिलकुल भी अच्छा अहसास नहीं है." सनी ने बताया कि बुली होना किसी सर्किल की तरह होता है जिसे आप पूरा करते हैं. जब कोई आपको बुली करता है तो वह घूमफिरकर कुछ ऐसा हो जाता है कि आप भी मौका मिलने पर किसी को बुली करते हैं.

[Photo Credit: Getty Images]

  • 5/7

सनी ने मश्वरा देते हुए कहा कि लोगों को इस साइकिल को तोड़ने की कोशिश करनी चाहिए ताकि चीजें बेहतर हो सके और सुधार आ सके."

[Photo Credit: Getty Images]

  • 6/7

बता दें कि सनी लियोनी बिग बॉस 5 से भारत में पॉपुलर हुई थीं. इसके बाद उन्होंने साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म जिस्म-2 से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. इसके बाद सनी कई फिल्मों में नजर आईं.

[Photo Credit: Getty Images]

Advertisement
  • 7/7

उन्होंने रागिनी MMS2, एक पहेली लीला और जैकपॉट जैसी कई फिल्मों में काम किया है. जल्द ही सनी कुछ दक्षिण भारतीय फिल्मों में अहम किरदार निभाती नजर आएंगी.

[Photo Credit: Getty Images]

Advertisement
Advertisement