Advertisement

बॉलीवुड

जंजीर से सिंघम तक, हिट है एक्टर्स के कॉप रोल, क्या सिद्धार्थ की बदलेगी किस्मत?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST
  • 1/9

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही फिल्म थैंक गॉड में पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले करते नजर आएंगे. उन्होंने हाल ही में फिल्म से अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसके बाद फैन्स में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट डबल हो गया है. स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ के करियर का अब तक का ग्राफ कुछ खास नहीं रहा है. पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाकर कई कलाकारों को अलग पहचान मिल चुकी है तो ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ये फिल्म उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित होगी? जाहिर है कि ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन चलिए तब तक जानते हैं पुलिस ऑफिसर्स के उन किरदारों के बारे में जो सुपरहिट रहे हैं.

  • 2/9

सिंघम
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन का सिंघम अवतार फैन्स शायद ही कभी भूल पाएंगे. इस फिल्म ने अजय देवगन को एक बिलकुल ही नई छवि दी है और ये फिल्म इतनी ज्यादा हिट रही थी कि रोहित शेट्टी ने इसके बाद न सिर्फ इसके सीक्वल बनाए बल्कि इसके बाद उन्होंने एक पूरा कॉप यूनिवर्स ही खड़ा करने का फैसला कर लिया.

  • 3/9

सिंबा
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में जब रणवीर सिंह की एंट्री हुई तो फैन्स खुद को तालियां और सीटियां मारने से नहीं रोक सके. साल 2018 में रिलीज हुई ये फिल्म जबरदस्त हिट रही थी. फिल्म में रणवीर को इंस्पेक्टर संग्राम भालेराव नाम के एक ऐसे पुलिस अफसर के किरदार में दिखाया गया था जो गलत ढंग से सही काम करने में यकीन रखता है.

Advertisement
  • 4/9

राउड़ी राठौर
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जब पुलिस अफसर के किरदार में पर्दे पर आए तो उन्हें गजब का रिस्पॉन्स मिला. साल 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म में अक्षय कुमार का डबल रोल था. प्रभु देवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय का पुलिस अफसर वाला किरदार खूब लोकप्रिय हुआ था.

  • 5/9

सरफरोश
फिल्म सरफरोश में आमिर खान ने पुलिस इंस्पेक्टर अजय सिंह राठौर का किरदार निभाया था. आमिर खान यूं तो और भी कई फिल्मों में बतौर पुलिस अफसर नजर आ चुके हैं लेकिन उनका अजय सिंह राठौर का किरदार शायद ही फैन्स कभी भुला पाएंगे.

  • 6/9

जंजीर
अमिताभ बच्चन ने भी कई फिल्मों में पुलिस अफसर की भूमिका निभाई है. फिल्म जंजीर में उन्होंने इंस्पेक्टर विजय खन्ना का किरदार निभाया था. 1973 में रिलीज हुई इस फिल्म के डायलॉग से लेकर कहानी तक सब हिट रहे थे.

Advertisement
  • 7/9

मर्दानी
हिंदी सिनेमा में सिर्फ मेल ही नहीं बल्कि फीमेल कॉप्स ने भी अपना जादू दिखाया है और सबसे ज्यादा पॉपुलर हुईं फीमेल पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय. ये फिल्म फैन्स को इतनी पसंद आई थी कि मेकर्स ने इसका दूसरा पार्ट भी बनाया था.

  • 8/9

दबंग
बॉलीवुड में पुलिस के सुपरहिट किरदारों की बात हो और फिल्म दबंग का जिक्र ना आए ऐसा तो मुमकिन ही नहीं है. सलमान खान स्टारर इस फिल्म के अब तक कुल तीन पार्ट रिलीज हो चुके हैं. हालांकि पहले पार्ट जितनी लोकप्रियता किसी को नहीं मिली. हालांकि फिल्म में सलमान खान का चुलबुल पांडे वाला किरदार ऐतिहासिक रूप से हिट हुआ.

  • 9/9

शूल
फिल्म शूल में मनोज बाजपेयी ने इंस्पेक्टर समर प्रताप सिंह का किरदार निभाया था. एक ईमानदार देशभक्त पुलिस अफसर का किरदार मनोज ने इतनी खूबसूरती से निभाया था कि उन्हें फिल्मफेयर में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement