एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का आज 35वां जन्मदिन है. अब ये कमाल का अभिनेता तो हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी यादें और काम सभी का दिल बहला रही हैं. सुशांत के तमाम फैन्स आज के दिन उन्हें ट्रिब्यूट दे रहे हैं.
चांद सितारों से बात करने वाला ये कलाकार फिल्म इंडस्ट्री से ज्यादा अपने परिवार के करीब रहता था. ये बात कम ही लोगों को मालूम है कि एक्टर ने अपना आखिरी जन्मदिन भी परिवार संग ही सेलिब्रेट किया था.
सुशांत को बड़ी-बड़ी फिल्मी पार्टियों में जाने का शौक नहीं था, ऐसे में वे अपने करीबी दोस्त और परिवार वालों संग ही क्वालिटी टाइम स्पेंड किया करते थे. अपने आखिरी बर्थडे पर भी सुशांत ने अपनी बहनों संग खूब मस्ती की थी.
बताया जाता है कि अपने आखिरी बर्थडे पर सुशांत चंडीगढ़ में थे. वहां उन्होंने अपनी बहनों संग ना सिर्फ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया, बल्कि उन्होंने पूजा अर्चना भी की.
सुशांत भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त थे. उनके कई ऐसे वीडियो वायरल रहे जहां वे शिव की भक्ति में लीन दिखे. ऐसे में अपने जन्मदिन के मौके पर भी सुशांत ने पहले भगवान को याद किया था.
वायरल वीडियो में सुशांत जोर-शोर से भजन-कीर्तन कर रहे थे. वहीं दूसरे वीडियो वे अपनी बहनों संग हंसी मजाक करते दिखे. वे अपनी बहनों संग कोई मजेदार किस्सा शेयर कर रहे थे.
वैसे सुशांत की बहनें तो आज भी अपने भाई का बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि उन्होंने सुशांत का एक और सपना पूरा कर दिया है. उन्होंने Sushant Singh Rajput Memorial Fund का गठन किया है.
वहीं केदारनाथ फेम डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने भी सुशांत के बर्थडे पर 1000 पेड़ लगाने का प्रण लिया है. ये भी सुशांत का एक ऐसा सपना था जो पूरा नहीं हो पाया.