एक्ट्रेस तापसी पन्नू के घर पर हुई रेड वाला मामला अब काफी बड़ा बन चुका है. इस केस पर जमकर सियासत भी होती दिख रही है और दोनों तरफ से आरोप भी लगाए जा रहे हैं.
इस मामले में अब तापसी के बॉयफ्रेंड मेथियस बोई सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने हाल ही में खेल मंत्री किरण रिजिजू को एक ट्वीट कर इस बात पर गुस्सा जाहिर किया कि एक्ट्रेस और उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है.
ट्वीट में लिखा था- मैं थोड़ा परेशान हूं. पहली बार मैं बतौर कोच भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, लेकिन वहीं दूसरी तरफ तापसी के घर पर रेड की जा रही है, उसके परिवार को परेशानी में डाला जा रहा है, किरण जी आप कुछ कीजिए.
अब मालूम हो कि तापसी पिछले एक साल से मेथियस को डेट कर रही हैं. उन्होंने एक बार बताया था कि उनकी और मेथियस की फील्ड काफी अलग है, ऐसे में वे एक दूसरे के काम में हस्तक्षेप नहीं करते हैं.
मेथियस एक जाने-माने बैडमिंटर प्लेयर हैं और उन्होंने डेनमार्क की तरफ से खेलते हुए कई मेडल अपने नाम किए हैं. खिलाड़ी ने साल 2012 के ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.
वहीं 2015 में मेथियस ने यूरोपियन गेम्स में गोल्ड मेडल भी जीत रखा है. ऐसे में बैडमिंटन की दुनिया में उनका नाम काफी बड़ा है और हर कोई उन्हें काफी सम्मान से देखता है.
उनकी काबिलियत की वजह से ही उन्हें इस समय दो भारतीय खिलाड़ियों की कोचिंग का काम सौंपा गया है. वे चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी को कोचिंग दे रहे हैं.
40 वर्षीय मेथियस, तापसी संग भी अपनी कई सारी फोटोज शेयर करते रहते हैं. एक्ट्रेस के बर्थडे से लेकर उनकी हर छोटी-बड़ी कामयाबी पर मेथियस कुछ ना कुछ पोस्ट जरूर करते हैं. अब जब तापसी मुश्किल में फंसी हैं, तब फिर उनके बॉयफ्रेंड की तरफ से ट्वीट आया है.
Photo Credit- Mathias Instagram