एक्ट्रेस तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो अपनी लाइफ स्टाइल को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. अक्सर अपने घर से भी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
तापसी पन्नू फिल्मों में अपनी एक्टिंग को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. बता दें कि तापसी मुंबई के अंधेरी में 2 बीएचके अपार्टमेंट में रहती हैं. उनका घर काफी शानदार है.
तापसी की बहन शगुन पन्नू ने एक्ट्रेस के अपार्टमेंट की फोटो भी शेयर की थी. 2018 में तापसी नए घर में शिफ्ट हुई थीं.
तापसी अक्सर योगा और एक्सरसाइज करते हुए भी फोटोज शेयर करती हैं. बैकग्राउंड उनके घर की खूबसूरत डिजाइनिंग देखते ही बनती है.
तापसी पन्नू के घर में बड़ी सी giant wall clock भी है. तापसी अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ वहां पोज करते भी देखी जाती है. ये बड़ी सी घड़ी तापसी के घर को खूबसूरत बनाती है.
तापसी के घर की बालकनी भी काफी खूबसूरत है. उन्होंने अपनी बालकनी को पौधों से सजाया हुआ है. बालकनी की फोटोज देख साफ है कि तापसी को पेंटिंग का भी काफी शौक है.
तापसी ने अपने बेडरूम को भी काफी अच्छे से सजाया है. उन्होंने अपने बेड के आसपास कई फोटोज से डेकोरेट किया है. उन्होंने अपने बेडरूम के लिए लाइट कलर को चुना है.
मालूम हो कि तापसी पन्नू मुश्किलों के घेरे में हैं. बुधवार को उनके घर और टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी KRI पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. ये इनकम टैक्स रेड तीन दिन तक चल सकती है. तापसी के साथ अनुराग कश्यप के ठिकानों पर भी आईटी की रेड पड़ी है.
फोटोज- तापसी पन्नू इंस्टाग्राम