बॉलीवुड ब्यूटी तब्बू 4 नवंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. 52 साल में भी तब्बू गॉर्जियस लगती हैं. मानो बढ़ते सालों के साथ तब्बू और भी जवां होती जा रही हैं. तब्बू की प्रोफेशनल लाइफ जितनी खुली किताब है, उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही सीक्रेट. 52 साल की तब्बू आज भी कुंवारी हैं. तब्बू ने शादी क्यों नहीं की, ये सवाल हमेशा फैंस के मन में उठता है.
एक्ट्रेस के शादी न करने की असली वजह क्या है, ये तब्बू बेहतर बता सकती हैं. मजाक में तब्बू इसका जिम्मेदार दोस्त अजय देवगन को बताती हैं. खैर, तब्बू ने चाहे शादी नहीं की, पर अपने अफेयर्स को लेकर वे अक्सर लाइमलाइट में रहीं.
तब्बू के साजिद नाडियाडवाला, नागार्जुन, संजय कपूर संग डेटिंग की अटकलें रहीं. संजय कपूर और तब्बू का रिलेशन कम समय के लिए रहा. संजय से ब्रेकअप के बाद तब्बू की जिंदगी में आए फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला. तब्बू डायरेक्टर की पत्नी दिव्या भारती की करीबी दोस्त थीं.
दिव्या के निधन के बाद तब्बू और साजिद करीब आए. फिल्म जीत के सेट पर उनका प्यार परवान चढ़ा. साजिद तब्बू के साथ थे, पर वे अपनी दिव्या भारती को भी नहीं भुला पा रहे थे. इस वजह से साजिद तब्बू संग कमिट करने से हिचकिचा रहे थे.
साजिद और तब्बू के बीच पैदा हुए इस तनाव ने एक्ट्रेस को काफी अपसेट किया. नतीजा ये रहा तब्बू साउथ स्टार नागार्जुन के करीब चली गईं. नागार्जुन उस वक्त पहले से शादीशुदा थे. इस रिश्ते ने तब्बू को सबसे ज्यादा दर्द दिया. दोनों ने कभी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की.
नागार्जुन को 10 साल डेट करने के बाद तब्बू को एहसास हुआ एक्टर अपनी पत्नी को नहीं छोड़ेंगे. रिश्ते का कोई भविष्य न देखने के बाद तब्बू ने नागार्जुन से रिश्ता तोड़ लिया. शायद नागार्जुन की वजह से तब्बू का ऐसा दिल टूटा कि उन्होंने शादी करने का फैसला ही त्याग दिया.
तब्बू ने 2017 में दिए एक इंटरव्यू में शादी न होने का दोषी अजय देवगन को ठहराया था. बताया था अजय उनकी जासूसी करते थे. उन्हें फॉलो करते थे. लड़कों को धमकी देते हुए कहते थे जो भी मुझसे बात करेगा वो पिटेगा.
तब्बू ने शादी तो नहीं की, लेकिन क्या वो कभी मां बनेंगी. इस पर एक इंटरव्यू में तब्बू ने रिएक्ट किया था. जिसमें तब्बू ने कहा था- अगर मैं मदरहुड को ना कहूंगी तो ये बेवकूफी होगी. कभी-कभी मां बनने की इच्छा होती है, शादी की भी. लेकिन मेरे अंदर मौजूद समझदार और तर्कसंगत हिस्सा इसे चुप करा देता है.
तब्बू ने आगे कहा- मुझे शादी से बाहर बच्चा करने से दिक्कत नहीं. इसमें कुछ गलत नहीं. अगर मैं मां बनना चाहूं तो कोई रोक नहीं सकता मुझे. लेकिन मैं जानबूझकर बच्चे को दोनों पेरेंट्स से अलग नहीं करना चाहूंगी.
(Photos: Tabu Instagram)