Advertisement

बॉलीवुड

'मुझे कहा गया मैं मर्दों की तरह वॉक करती हूं', तमन्ना भाटिया का कैसे हुआ ट्रांसफॉर्मेशन?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:57 AM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया आजकल वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर चर्चाओं में आई हुई हैं. इस वेब सीरीज में यह, एक्टर विजय वर्मा संग लिपलॉक करती दिखी हैं. पहली बार ऐसा हुआ है कि तमन्ना ने खुद की 'नो किसिंग' पॉलिसी को तोड़ा है. तमन्ना कई सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. 

  • 2/8

पर इनके लिए यहां तक पहुंच पाना आसान नहीं था. कई लोगों ने तो एक्ट्रेस की पर्सनैलिटी को लेकर सवाल खड़े किए. हाल ही में तमन्ना ने बताया कि एक बार उन्हें किसी ने यह तक कह दिया था कि वह मर्दों की तरह चलती हैं. 

  • 3/8

मोजो स्टोरी के लिए बरखा दत्त को इंटरव्यू देते हुए तमन्ना ने कहा- मुझे याद है, एक प्रोड्यूसर ने मुझे कहा कि फिल्म में मुझे चलना, लड़ना, डांस करना और अपने गुस्से को दर्शाना एकदम लड़की की तरह है. मजेदार पार्ट यह था कि मुझे लड़कियों की तरह यह सब करना सीखना पड़ा. मुझे यह तक कहा गया कि मुझे चलना लड़कियों की तरह है, मर्द की तरह नहीं. 

Advertisement
  • 4/8

तमन्ना ने कहा कि स्कूल में मैं 'गुड़ी' थी. ऐसे में मेरे अंदर टॉम्ब बॉय वाले गुण थे. मुझे कहा गया कि आप न थोड़ा भाई जैसा चलती हैं, थोड़ा लड़की जैसा चलिए. मैंने कहा कि ठीक है, लेकिन उसके लिए आपको मुझे ट्रेन करना पड़ेगा. 

  • 5/8

"मैं अपने स्कूल में 'दादा' टाइप थी. मैं एक समोसे तक के लिए लड़ने बैठ जाती थी. मैं गुंड़ी थी. लेकिन मैं शुरू से अपने अंदर यह बात रखती थी कि मुझे एक एक्ट्रेस बनना है. मैं खुद को बर्फीले पहाड़ों में शिफॉन की साड़ी पहनकर डांस करते देखती थी. यह मेरा गोल था."

  • 6/8

"जब मैं फिल्मी दुनिया में आई तो मेरे लिए लड़कियों वाली हरकतें करना बहुत मुश्किल रहा. मेरे लिए फिजीकली काफी थकान देने वाला एक्स्पीरियंस रहा. मुझे अपनी बैक स्ट्रेट रखते हुए चलना होगा, इन सबकी मुझे ट्रेनिंग मिली. मुझे अपने कंधे सीधे रखने होंगे. बहुत प्रैक्टिस के बाद जाकर मैं ठीक तरह से चल पाई थी."

Advertisement
  • 7/8

तमन्ना भाटिया वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' में नजर आईं. इस वेब सीरीज में चार नई कहानियां हैं. आर बालकी, कोंकणा सेन शर्मा, सुजॉय घोष और अमित शर्मा ने इन वेब सीरीज को निर्देशित किया है. मृणाल ठाकुर, विजय वर्मा, काजोल, अंगद बेदी, नीना गुप्ता, अनुष्का कौशिक, तिलोत्मा शोमे ने अहम किरदार निभाए हैं. 

  • 8/8

(फोटोज- इंस्टाग्राम)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement