Advertisement

बॉलीवुड

The Family Man: पति को साथ लेकर कास्टिंग डायरेक्टर से मिलने गई थीं प्रियमणि, ये थी वजह

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST
  • 1/8

एक्टर मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन 2 रिलीज हो गई है. अमेजन प्राइम पर ये स्ट्रीम की जा रही हैं. इस में प्रियमणि भी अहम रोल में हैं. प्रियमणि पहले सीजन में भी थी. उनके रोल को काफी पसंद किया गया. एक इंटरव्यू में प्रियमणि ने इस शो के लिए कास्टिंग डायरेक्टर संग अपनी पहली मीटिंग के बारे में बताया था. उस वक्त वो बहुत डरी हुई थीं.

बता दें कि 4 जून को प्रियमणि अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.

  • 2/8

दी लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में प्रियमणि ने बताया था कि इस रोल के लिए उनकी पहली मीटिंग कैसी रही थी. शो के कास्टिंग डायरेक्टर और मेकर्स से पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया.

  • 3/8

प्रियमणि ने बताया- 'जब मैं राज सर और डीके सर को ऑफिस में मिली थी तो उन्होंने मुझे मेरे कैरेक्टर के बारे में एक्सप्लेनेशन दिया. उस वक्त में सलवार कमीज पहनकर गई थी.'
 

Advertisement
  • 4/8


'उन्होंने बोला था कि सुचित्रा का कैरेक्टर पत्नी और मां का है. इसलिए मैंने सोचा कि मैं सलवार कमीज-पहनकर जाती हूं. जीन्स वगैरह में थोड़ा अजीब लगेगा. पहली बार में मिल रही थी. मुझे इनके काम के बारे में तो बहुत सुना था.'
 

  • 5/8


आगे प्रियमणि ने कहा, 'मैं सलवार पहनकर गई थी. मैं पहली बार मिल रही थी, कास्टिंग डायरेक्टर के ऑफिस में जा रही थी, डायरेक्टर्स को मिल रही हूं. तो मुझे बहुत डर लगा था. मुझे पता नहीं था कि मुंबई में कैसे होता है. क्योंकि साउथ में बहुत अलग होता है. क्योंकि मुझे इससे पहले बहुत सारे ऐसे एक्सपीरियंस हुए हैं जो खराब रहे हैं. '
 

  • 6/8


'मीटिंग के नाम पर मेरे पुराना एक्सपीरियंस उतना अच्छा नहीं रहा है. तो मैं सेफ्टी के लिए अपने पति को लेकर गई. इससे पहले तो मैं मम्मी को लेकर जाती थी, शादी से पहले. अब पति साथ में आते हैं.'

Advertisement
  • 7/8


प्रियमणि ने बताया, 'मैं कास्टिंग डायरेक्टर के ऑफिस में डीके और राज सर को मिली. उन्होंने मुझे सुचित्रा के कैरेक्टर को समझाया. फिर उसके बाद में घर गई. तो मैंने मेरे पति से पूछा कि क्या मैं ये सीरीज कर रही हूं. तो उन्होंने बोला कि उन्होंने तुम्हें सुचित्रा का कैरेक्टर इतना टाइम लेकर एक्सप्लेन किया है तो इसका मतलब तुम कर रही हो.'

  • 8/8


प्रियमणि की बात करें तो वो बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की कजिन हैं. उन्होंने फिल्म Paruthiveeran के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है.

 

फोटोज- प्रियमणि इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement