Advertisement

बॉलीवुड

अपनी आखिरी फिल्म रिलीज से पहले इन सितारों ने कहा दुनिया को अलविदा

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST
  • 1/8

दिग्गज अभिनेता राजीव कपूर के अचानक निधन ने पूरे देश को हैरान कर दिया है. अभिनेता लगभग तीन दशकों के बाद फिल्म "तुलसीदास जूनियर" से अपनी वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार थें. राजीव की तरह ही, बॉलीवुड के कई अन्य अभिनेताओं को बड़े परदे पर अपनी आखिरी फिल्म देखने को नहीं मिली. इन फिल्मों में से कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल रहीं और उनके फैंस ने फिल्मों को बेहद प्यार दिया, लेकिन उस प्यार को देखने के लिए वो अभिनेता इस दुनिया में नहीं रहे. राजीव के अलावा, यहां सुशांत सिंह राजपूत, शम्मी कपूर, दिव्या भारती, राजेश खन्ना, ओम पुरी सहित कुछ कलाकार हैं, जो अपनी फिल्मों के रिलीज होने से कुछ दिन पहले गुजर गए.

  • 2/8

राजीव कपूर का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण 9 फरवरी को हुआ था. वह लगभग तीन दशक बाद आशुतोष गोवारिकर के साथ बॉलीवुड में वापसी करने के लिए तैयार थे, जिसका नाम था 'टूलिडास जूनियर'. कपूर खानदान और बॉलीवुड इंडस्ट्री इस बात को जानकर काफी सदमें में है.

  • 3/8

सुशांत सिंह राजपूत के अचानक निधन ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. अभिनेता ने 14 जून को अपनी फिल्म "दिल बेचार" की रिलीज से पहले ही आत्महत्या कर ली थी. यह फिल्म 24 जुलाई को रिलीज़ हुई और प्रशंसकों और समीक्षकों ने इसे बहुत सराहा.

Advertisement
  • 4/8

एक और दिग्गज अभिनेता ओम पुरी कार्डियक अरेस्ट से पीड़ित थे और उनका निधन 6 जनवरी, 2017 को हो गया था. निधन से एक महीने पहले उन्होंने सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग पूरी की थी. उनकी मृत्यु के महीनों बाद, फिल्म 25 जून, 2017 को रिलीज़ हुई.

  • 5/8

मुख्य रूप से बॉलीवुड के 'पहले सुपरस्टार' के रूप में जाने जाते थे राजेश खन्ना, बता दें वे भारतीय सिनेमा के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक थे. सुपरस्टार का 18 जुलाई 2012 को कैंसर के कारण निधन हो गया था. जिसके बाद उनकी आखिरी फ़िल्म रियासत ’2014 में रिलीज़ हुई थी.

  • 6/8

भारतीय सिनेमा के एक और दिग्गज अभिनेता शम्मी कपूर का 14 अगस्त को निधन हो गया था. अभिनेता को आखिरी बार इम्तियाज अली की भूमिका निभाते हुए फिल्म ’रॉकस्टार’ में देखा गया था, जो उसी वर्ष नवंबर के महीने में रिलीज़ हुई थी.

Advertisement
  • 7/8

श्री देवी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थीं. बता दें 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल में उनका निधन हो गया था. निधन के बाद उनकी फिल्म जीरो रिलीज़ हुई थी, जिसमें शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने अहम किरदार निभाया था.

  • 8/8

1993 में दिव्या भारती का निधन होना जैसे इंडस्ट्री में एक भूचाल सा आ गया था. पुरी इंडस्ट्री शोक के साथ-साथ हैरानी में थी कि इतनी टैलेंटेड और खूबसूरत कलाकार इतनी जल्दी दुनिया को अलविदा कैसे कह गईं. वह 19 साल की थीं जब उनका निधन हो गया था. उनकी आखिरी फ़िल्म 'शत्रुंज' उसी साल रिलीज़ हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया.  

Advertisement
Advertisement