Advertisement

बॉलीवुड

टॉम क्रूज के आगे कहीं नहीं ठहरतीं कंगना रनौत, ये हैं हॉलीवुड सुपरस्टार के डेडली एक्शन सीन्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST
  • 1/7

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने खुद की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि वह हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज से भी अच्छा एक्शन करती हैं. कंगना को उनके इस बयान के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. हालांकि क्या आप जानते हैं कि टॉम क्रूज ने ऐसे कौन से एक्शन सीन शूट किए हैं जिनके चलते उन्हें एक्शन फिल्मों का पुरोधा कहा जाता है. चलिए जानते हैं टॉम क्रूज द्वारा किए गए कुछ सबसे डेंजरस एक्शन सीन्स के बारे में.

  • 2/7

Mission Impossible: Rogue Nation
हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज इस फिल्म के एक एक्शन सीन में Airbus A400M का दरवाजा पकड़ कर बाहर लटके हुए थे. वो भी तब जब ये जहाज 5 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था. निर्देशक को सही शॉट मिल जाए इसलिए टॉप ने इस सीन के लिए 8 बार टेक किया था.

  • 3/7

Mission Impossible: Ghost Protocol
इस फिल्म के एक सीन के लिए टॉम क्रूज ने दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा से छलांग लगा दी थी. इस सीन में टॉम को बुर्ज खलीफा से कूदकर एक खिड़की पर लटकना था और फिर वहां कुछ देर तक झूलना था. जहां से टॉम ने जंप किया वो जगह जमीन से 3000 फुट की ऊंचाई पर थी.

Advertisement
  • 4/7

Mission Impossible - Fallout
टॉम ने बिना हेलमेट पहने पैरिस की सड़कों पर ट्रैफिक के विपरीत दिशा में फुल स्पीड बाइक चलाई थी ताकि मेकर्स को एक सही शॉट मिल जाए. बता दें कि टॉम को रियल लाइफ में भी बाइकिंग काफी पसंद है.

  • 5/7

The Last Samurai
इस फिल्म के लिए टॉम क्रूज ने घोड़े पर सवार होकर जबरदस्त एक्शन सीन्स किए थे. इस फिल्म के लिए टॉम ने जो एक्शन सीन्स किए वो बिल्कुल रियल थे और उन्हें हॉर्स राइडिंग के सबसे कामयाब एक्शन सीन्स में गिना जाता है.

  • 6/7

Mission Impossible
इस फिल्म के एक सीन के लिए टॉम क्रूज ने खुद को तारों से बांध कर जमीन से 30 फीट की ऊंचाई पर लटकाया हुआ था. बता दें कि कई एक्शन सीन्स ऐसे भी रहे हैं जिनकी शूटिंग के दौरान टॉम को जबरदस्त चोट लगी है और वह कई दिनों तक हॉस्पिटल में रहे हैं.

Advertisement
  • 7/7

[Image Source: Instagram]

Advertisement
Advertisement