Advertisement

बॉलीवुड

'डायरेक्टर संग सोने पर मिलेगा बड़ा ब्रेक' जब एक्ट्रेस के सामने रखी गई ऐसी शर्त

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST
  • 1/9

कास्टिंग काउच एंटरटेनमेंट इंड्स्ट्री का एक ऐसा कड़वा सच है, जिसे नकारा नहीं जा सकता. बॉलीवुड से लेकर टीवी तक, कई एक्ट्रेसेस कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. समय-समय पर इनमें से कई एक्ट्रेसेस बेबाकी से इंडस्ट्री के काले सच को दुनिया के सामने लाई हैं और खुलकर ये मुद्दा उठाया है. 

  • 2/9

अब इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद की वजह से एक बार फिर से कास्टिंग काउच का मुद्दा तूल पकड़ रहा है. उर्फी ने ओबेद अफरीदी नाम के एक कास्टिंग डायरेक्टर पर लड़कियों को काम देने के बदले उन्हें सेक्सुअली हैरेस करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. 
 

  • 3/9

मुंबई में एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर आईं कई मासूम लड़कियों की चैट के स्क्रीनशॉट्स उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए, जिसमें ओबेद अफरीदी ने कई लड़कियों को म्यूजिक वीडियो में काम देने के बदले उनसे रात गुजारने की मांग की. कई लड़कियों से न्यूड वीडियो कॉल की मांग की थी. ओबेद अफरीदी ने काम देने के बदले उर्फी जावेद से भी कॉम्प्रोमाइज करने की मांग की थी, जिसके बाद उर्फी ने दुनिया के सामने कास्टिंग डायरेक्टर को बेनकाब कर दिया.

Advertisement
  • 4/9

लेकिन क्या आप जानते हैं कि उर्फी जावेद से पहले भी कई एक्ट्रेसेस कास्टिंग काउच के काले सच को बेबाकी से दुनिया के सामने रख चुकी हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में. 

  • 5/9

मल्लिका शेरावत
बॉलीवुड की बोल्ड एंड सेक्सी एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत भी कास्टिंग काउच को फेस कर चुकी हैं. मल्लिका ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था-  मैं जब मुंबई आई तो मुझे ख्वाहिश और मर्डर फिल्म मिली. मुझे ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ा. लेकिन फिल्मों के बाद, क्योंकि मर्डर थोड़ी बोल्ड फिल्म थी, इंडस्ट्री में मेरी बोल्ड इमेज बन गई. कई मेल एक्टर्स ने इसका फायदा उठाने की कोशिश की. उनका कहना था कि अगर आप ऑनस्क्रीन बोल्ड हो सकती हो तो ऑफस्क्रीन क्यों नहीं. 

  • 6/9

दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी भी इंडस्ट्री में होने वाले कास्टिंग काउच पर खुलकर बात कर चुकी हैं. दिव्यांका ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा था- जब आप एक शो खत्म करते हो तो आपका स्ट्रगल फिर से शुरू हो जाता है. एक समय ऐसा था जब मेरे पास पैसे नहीं थे. मुझे अपने बिल्स भरने थे, EMI देनी थीं. मेरे ऊपर बहुत प्रेशर था. तब मेरे पास ऑफर आया- आपको इस डायरेक्टर के साथ सोना पड़ेगा और आपको बड़ा ब्रेक मिल जाएगा. मुझे बहुत चीजें बोली गई थीं.  

Advertisement
  • 7/9

युविका चौधरी
टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी भी कास्टिंग काउच से जूझ चुकी हैं. आज तक संग बातचीत में युविका ने इस बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था- मैंने कई बार कास्टिंग काउच का सामना किया है. मैं आज भी उतनी ही मेहनत और शिद्दत से काम करती हूं. अपने अंदर कोई कड़वाहट नहीं आने देती. कई बार टूटी हूं और रोई भी हूं. लोगों को लगता है कि आप इस इंडस्ट्री में नए हैं, तो इसका फायदा उठाने की कोशिश में लग जाते हैं. आपको लोग डाइवर्ट करने की कोशिश करते हैं कि ऐसे काम नहीं होता है, वैसे काम नहीं होता है. लेकिन मेरी परवरिश ऐसी है कि मैं अपने उसूलों से कभी समझौता कर ही नहीं सकती हूं. 

  • 8/9

सुरवीन चावला
सुरवीन चावला ने कुछ समय पहले आरजे सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में कास्टिंग काउच के बारे में कई राज खोले थे. उन्होंने कहा था कि जब वे टेलीव‍िजन से फिल्मों में अपना कर‍ियर बनाने की कोश‍िश कर रही थीं तब उन्होंने भी कास्ट‍िंग काउच का सामना किया. मुंबई में अपनी पहली फिल्म की मीट‍िंग के दौरान सुरवीन के साथ ऐसा हुआ था. उन्हें खुद पर डाउट होने लगा था जब उनके अपीयरेंस पर, वजन पर, कमर और छाती के साइज पर सवाल किए गए थे. 

 

 

  • 9/9

राधिका आप्टे
बॉलीवुड एक्ट्रे राधिका आप्टे भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. उन्होंने बताया था- मुझे बताया गया कि एक फिल्म बनाई जा रही है और मेरी मेकर्स संग मीटिंग होगी. मुझसे पूछा गया कि क्या मैं उस इंसान संग सो पाऊंगी. मुझे हंसी आ गई और मैंने तुरंत कह दिया था कि उस इंसान को भाड़ में जाने दिया जाए. 

 

(Photo Credit- Celebs Instagram)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement