Advertisement

बॉलीवुड

कम उम्र में उर्वशी रौतेला ने जीता था मिस यूनिवर्स का खिताब, फिर करना पड़ा वापस, जानिए

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST
  • 1/10

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला जो अक्सर अपनी ब्यूटी की वजह से सुर्खियां बटोरती हैं. आज हम उन्हीं के बारे में बात करने जा रहे हैं. उर्वशी सबसे ज्यादा ब्यूटी टाइटल्स जीतने वाली युवा भारतीय महिलाओं में से एक हैं. उन्होंने 15 साल की उम्र से मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. 

  • 2/10

उर्वशी एक वक्त में मिस यूनिवर्स 2015 की रेस से बाहर हो गई थीं और इसकी वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. उर्वशी ने खिताब तो जीता लेकिन उन्हें अपना ताज कम उम्र होने की वजह से वापस करना पड़ा था. हालांकि इससे उनका हौसला कम नहीं हुआ बल्कि जिंदगी की ऊंचाईयां को छूने के लिए और भी बढ़ गया था. 

  • 3/10

उर्वशी के खिताबों कि बात करें तो उन्होंने कई मॉडलिंग शोज नेशनल और इंटनेशनल ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया हुआ है. उनके पहले खिताब की बात करें तो उन्होंने 15 साल की उम्र में विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक में हिस्सा लिया था और 2009 में मिस टीन इंडिया का खिताब खुद के नाम किया. इतना ही नहीं वे लैक्मे फैशन वीक, अमेजन फैशन वीक, दुबई फैशन वीक और बॉम्बे फैशन वीक जैसे शोज का हिस्सा बनीं. 
 

Advertisement
  • 4/10

साल 2011 में उर्वशी ने इंडियन प्रिंसेस, मिस टूरिस्म और मिस एशियन सुपर मॉडल का ताज अपने नाम किया. साथ ही चीन में हुए मिस टूरिस्म क्वीन का खिताब भी जीता और इस टाइटल को जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. 

  • 5/10

उर्वशी ने साल 2012 में आय एम शी मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज अपने नाम करते हुए मिस फोटोजेनिक का स्पेशल अवार्ड भी जीता. इसके साथ ही उन्होंने साल 2015 में मिस ब्यूटीफुल स्माइल और मिस दिवा-मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीता. 

  • 6/10

इतनी कम उम्र में इतने सारे ब्यूटी टाइटल्स जीतने के साथ-साथ, उर्वशी यो यो हनी सिंह के ब्लॉकबस्टर एल्बम देसी कलाकार का भी हिस्सा रहीं. जिसके बाद लोगों ने उन्हें पहचाना और उनकी फैन फॉलोइंग अच्छी होती चली गई.

Advertisement
  • 7/10

उर्वशी के बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, जैसे सिंह साब द ग्रेट, सनम रे, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, काबिल, हेट स्टोरी 4, पागलपंती ऐसी और भी कुछ फिल्में लिस्ट में शामिल है. 

  • 8/10

उर्वशी रौतेला अपनी आने वाली वेब सीरीज "इंस्पेक्टर अविनाश" की शूटिंग में व्यस्त हैं, जहां उनके साथ रणदीप हुड्डा नजर आएंगे. इस वेब सीरीज को नीरज पाठक डायरेक्ट कर रहे हैं. इस सीरीज में उर्वशी, इंस्पेक्टर अविनाश की पत्नी की भूमिका निभाएंगी.

  • 9/10

फिलहाल वे ब्लैक रोज नामक फिल्म से तेलुगू स‍िनेमा में अपना डेब्यू करने की तैयारी में हैं. ये फिल्म हिंदी में भी रिलीज की जाएगी.

Advertisement
  • 10/10

Picture Credit: @urvashirautela

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement