Advertisement

बॉलीवुड

मेहंदी सेरमनी में वरुण धवन ने नताशा को किया Kiss, देखें लेटेस्ट फोटोज

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST
  • 1/12

वरुण धवन और नताशा दलाल शादी के बंधन में बंधकर पति-पत्नी बन चुके हैं. अब वरुण धवन ने अपनी शादी और अन्य सेरेमनी की फोटोज शेयर करना शुरू कर दिया है. सोमवार को दिन में वरुण धवन ने अपनी हल्दी सेरेमनी की फोटोज शेयर की थीं और अब सोशल मीडिया पर मेहंदी सेरेमनी की तस्वीर वायरल है. 

  • 2/12

फोटोज में वरुण पत्नी नताशा दलाल को किस करते और उनकी आंखों में आंखें डाले बैठे नजर आ रहे हैं. इन क्यूट फोटोज को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. 

  • 3/12

वरुण धवन और नताशा दलाल की मेहंदी सेरेमनी काफी सिंपल और इजी-ब्रीजी स्टाइल में की गई थी. फोटोज में देखा जा सकता है कि दोनों ने व्हाइट और क्रीम कलर के आउटफिट पहने थे. जहां वरुण धवन क्रीम कलर की शेरवानी में थे और वहीं नताशा ने व्हाइट लहंगा पहना था. 

Advertisement
  • 4/12

वरुण धवन ने पत्नी नताशा दलाल की मेहंदी लगवाते हुए भी फोटो शेयर की है. इस फोटो में बॉलीवुड की फेमस मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागड़ा, नताशा को मेहंदी लगा रही हैं. नताशा इस फोटो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्हें देखकर लगता है कि उनकी आंखें वरुण धवन पर ही जमी हैं. 

  • 5/12

वरुण धवन और नताशा दलाल की मेहंदी सेरेमनी की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं. इनमें आप दोनों को कैमरा के लिए पोज करते देख सकते हैं. वरुण टिंटेड चश्मा लगाए नजर आए तो वहीं नताशा दलाल बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

  • 6/12

मेहंदी के अलावा एक्ट्रेस जोआ मोरानी ने वरुण धवन की फॉर्मल और फैबुलस संगीत सेरेमनी की झलक भी फैंस को दी है. इस फोटो में देखा जा सकता है कि वरुण धवन और नताशा दलाल एलेगेंट आउटफिट्स में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच खड़े हैं. 

Advertisement
  • 7/12

रौशनी चोपड़ा की बहन और टीवी एक्ट्रेस दीया चोपड़ा भी वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी का हिस्सा बनी थीं. दीया ने अपनी पति रिची मेहता संग फोटो शेयर की है. साथ ही उन्होंने वरुण और नताशा के साथ भी कुछ फोटोज को शेयर किया है. 

  • 8/12

दीया ने पति रिची मेहता की फोटो दुल्हन नताशा दलाल संग शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए दीया ने लिखा, ''सुना था जोड़ियां आसमानों में बनती हैं, लेकिन ये वाली हाई स्कूल में बनी थी. वरुण धवन और नताशा दलाल तुम्हें बधाई. एक शानदार वीकेंड देने के लिए शुक्रिया.''

  • 9/12

दीया की शेयर की फोटोज में मनीष मल्होत्रा भी हैं. जहां डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और दीया के पति रिची मेहता साथ में नजर आ रहे हैं. मालूम हो कि मनीष मल्होत्रा ने वरुण की शादी के आउटफिट को बनाया था. 

Advertisement
  • 10/12

इस फोटो में दीया चोपड़ा और उनके पति रिची मेहता, नताशा दलाल और उनके माता-पिता गौरी और राजेश दलाल के साथ खड़े हैं. सभी बेहद सुन्दर लग रहे हैं. 

  • 11/12

इस फोटो में वरुण धवन अपने सास-ससुर के साथ पोज कर रहे हैं. सभी के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है. फोटो को दीया चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

  • 12/12

फोटो सोर्स: @deeya09/@varundvn/Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement