बॉलीवुड कपल वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी को एक साल पूरा हो गया है. कपल की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्म ने कम नही है. बचपन से ही दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे. पिछले साल दोनों एक दूसरे से शादी कर हमेशा के लिए एक हो चुके हैं. आज दोनों की शादी को एक साल पूरा हो चुका है, तो आइए जानते है दोनों की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई.
वरुण धवन को तो हर कोई जानता ही है. आइए जानते है उनकी वाइफ नताशा के बार में. नताशा फिल्मी दुनिया से ताल्लुक नहीं रखती असल में वह एक फैशन डिजाइनर हैं. नताशा ने अपनी पढ़ाई मुंबई से ही की है और आगे फैशन डिजाइन में ग्रेजुएशन की. नताशा खुद का क्लोदिंग ब्रांड चलाती हैं, जिसका नाम नताशा दलाल लेबल है.
शुरुआत में फैंस को दोनों के रिश्ते में होने की बात पता नहीं थी. हालांकि दोनों की डेटिंग के बारे अफवाहें जरूर उड़ती थीं. लेकिन करण जौहर के शो कॉफी विद करण में वरुण धवन ने खुलासा किया था कि वह नताशा दलाल को डेट कर रहे हैं. साथ ही नताशा से शादी की प्लानिंग भी चल रही है.
वरुण और नताशा बचपन से ही एक दूसरे को जानते हैं. पहले अच्छे दोस्त बने फिर एक दूसरे के क्रश , फिर दोनों कई साल एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे. दोनों का प्यार इतना गहरा है कि एक दूसरे से शादी करने की खुशी दोनों के चेहरे पर साफ झलकती है.
शुरुआत से ही वरुण अपनी लेडी लव नताशा को अपना परिवार मानते थे. वरुण के हर फैमिली फंक्शन में नताशा जरूर नजर आती थीं. साथ ही नताशा वरुण के परिवार के भी काफी क्लोज रही हैं.
6 क्लास से एक दूसरे को जानने वाले वरुण और नताशा कुछ सालों बाद एक कॉन्सर्ट में मिले थे. तबसे ही दोनों का मिलना जारी रहा. कुछ समय बाद वरूण ने नताशा को अपने दिल की बात कह डाली. हालांकि शुरुआत में वरुण के प्रपोजल को नताशा ने कई बार ठुकराया, लेकिन वरुण ने अपनी उम्मीद नहीं छोड़ी और एक दिन नताशा ने भी अपने दिल का हाल वरुण धवन के सामने बयां कर दिया.
एक वक्त था जब दोनों के रिश्ते में दूसरे लोग भी आए. सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट और वरुण धवन के रिश्ते की बात वायरल होने लगी थी, लेकिन वरुण ने बताया नताशा हमेशा से सपोर्टिव रही है. वरुण के इंडस्ट्री के दोस्तों से नताशा की अच्छी दोस्ती भी है.
इतने पड़ाव के बाद आखिर वो दिन आ ही गया जब वरुण और नताशा एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे. कोविड महामारी के बीच 50 लोगों की मौजूदगी में 24 जनवरी 2021 को अलीबाग के रिजॉर्ट में कपल ने शादी की और अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की.
दोनों की शादी को आज पूरा एक साल हो चुका है. इसी बीच वरुण धवन ने अपनी लेडी लव के साथ शादी की कई यादें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. पोस्ट में कपल की शादी की मस्ती साफ देखी जा सकती है. दोनों के बीच का प्यार भी फोटोज में दिख रहा है.
फोटो सोर्स: वरुण धवन ऑफिशियल इंस्टाग्राम