Advertisement

बॉलीवुड

वरुण-नताशा की शादी के बाद अलीबाग से मुंबई लौटे बाराती, देखें तस्वीरें

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST
  • 1/7

एक्टर वरुण धवन और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल की शादी 24 जनवरी को अलीबाग में हो गई. इस आलीशान शादी में दोनों एक परिवार वालों और करीबियों ने शिरकत की थी. अब शादी की रस्में और सेलिब्रेशन खत्म होने के बाद धवन और दलाल परिवार अपने-अपने घर लौट गए हैं. 

  • 2/7

वरुण धवन के पिता डेविड धवन और उनकी मां लाली धवन को अलीबाग के द मैंशन हाउस रिजॉर्ट से बाहर निकलते देखा गया. दोनों ने पैपराजी के लिए पोज भी किया. दोनों अपना सामान गाड़ी में रखवाकर रिजॉर्ट से मुंबई के घर को रवाना हुए. 

  • 3/7

वरुण धवन के बड़े भाई रोहित धवन को भी सामान बाहर निकलवाते देखा गया. व्हाइट टी-शर्ट में रोहित अपने कंधों पर बैग टांगे हुए नजर आए. 

Advertisement
  • 4/7

रोहित धवन ने अपनी पत्नी जाह्नवी धवन और बेटी संग पैपराजी के लिए पोज भी किया. रविवार को खबर आई थी कि रोहित ने ही शादी में आए मेहमानों का खास ख्याल रखा था. 

  • 5/7

डेविड धवन के बड़े भाई अनिल धवन और उनकी बेटी अंजनी भी द मैंशन हाउस के बाहर स्पॉट हुए. कैजुअल आउटफिट में दोनों गाड़ी का इंतजार करते दिखे.

  • 6/7

नताशा दलाल के माता-पिता गौरी दलाल और राजेश दलाल भी घर को निकले. दोनों को अपने मेहमानों से बातचीत करते और अपना सामान निकलवाते देखा गया. जाहिर है कि दलाल परिवार बेटी की शादी से बेहद खुश है. 

Advertisement
  • 7/7

फोटो सोर्स: योगेन शाह 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement