Advertisement

बॉलीवुड

वरुण धवन की दुल्हनिया का नहीं बॉलीवुड से नाता, इन सेलेब्स के पार्टनर भी रखते हैं अलग पहचान

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 25 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने 24 जनवरी को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग सात फेरे ले लिए. जहां एक ओर वरुण बॉलीवुड के स्टार हैं वहीं नताशा पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. नताशा दलाल लेबल नाम से कपड़ों का उनका अपना डिजाइन हाउस है. इस कपल की तरह ही बॉलीवुड के कई अन्य सेलेब्स भी हैं जिन्होंने बॉलीवुड से अलग पहचान रखने वाले शख्स से शादी की है. इनमें शाहरुख खान से लेकर अनुष्का शर्मा और फरदीन खान का नाम शामिल है. आइए जानें उन कपल्स का नाम और उनके पार्टनर्स के बारे में. 

  • 2/7

शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के मोस्ट सेलिब्रेटेड कपल में से एक हैं. शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग खान हैं तो वहीं गौरी भी इंटीर‍ियर डिजाइनिंग में नामचीन हस्ती हैं. गौरी ने कई सेल‍िब्रिटीज के घरों को खूबसूरत लुक दिया है. वे शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की को-चेयरपर्सन भी हैं.

  • 3/7

एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप लेख‍िका हैं. हालांकि ताहिरा ने टॉफी नाम की एक फिल्म का निर्देशन भी किया है, लेक‍िन उनके उनकी लेखनी के लिए खास जाना जाता है. ताहिरा आयुष्मान की किताब Cracking the Code: My Journey in Bollywood की को-ऑथर हैं. 

Advertisement
  • 4/7

एक्टर जायेद खान ने भी बॉलीवुड जगत से अलग पहचान रखने वाली मलाइका पारीख से शादी की है. मलाइका पारीख डायमंड व्यापारी रोहित पारीख की बेटी हैं. पिता की तरह ही मलाइका की भी जूलरी बिजनेस में अच्छी पकड़ है. 

  • 5/7

अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं. वहीं उनके पति विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. दोनों ही देश की पसंदीदा जोड़ी में से एक हैं. 

  • 6/7

बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान रखने वाले एक्टर फरदीन खान ने साल 2005 में नताशा माधवानी से शादी की थी. नताशा फॉर्मर एक्ट्रेस मुमताज की बेटी हैं. नताशा माधवानी का जन्म और परवर‍िश इंग्लैंड में हुआ है. वे हमेशा से ही लाइमलाइट से दूर रही हैं. फरदीन के साथ जब उनकी शादी हुई तो लोगों के लिए ये एक बड़ा सरप्राइज था. 

Advertisement
  • 7/7

एक्टर इमरान खान ने डेल्ही बेली,  जाने तू या जाने ना, मेरे ब्रदर की दुल्हन जैसी फिल्मों में काम किया है. हिंदी सिनेमा में अपनी खास पहचान रखने वाले इमरान की पत्नी अवंत‍िका मल‍िक भी जानी मानी शख्स‍ियत हैं. अवंत‍िका ने टीवी सीरियल जस्ट मोहब्बत और फिल्म एक मैं और एक तू में छोटे रोल किए हैं. लेक‍िन उन्हें इंडस्ट्री में कोई पहचान नहीं मिल पाई. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement