एक्टर विक्की कौशल ने पांच साल पहले बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. मसान फिल्म के जरिए उन्होंने अपने करियर को एक ऐसी सधी शुरुआत दी थी जिसके सपने हर कलाकार देखता है.
लेकिन एक बात और गौर करने वाली रही है. विक्की कौशल ने अपनी फिटनेस पर बहुत काम किया है. अगर उनकी फिल्म मसान को देखेंगे तो एक दुबला-पतला लड़का दिमाग में आता है.
उस लड़के को देख सिर्फ यही कहा जा सकता है कि वो तो काफी कमजोर है. मसल्स और एब्स तो भूल ही जाएं. लेकिन शायद उस एक फिल्म के बाद से ही विक्की ने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू कर दिया.
2015 के बाद विक्की ने कुछ और फिल्में कीं लेकिन उनका मस्कुलर लुक गायब ही रहा. लेकिन फिर पिछले साल एक फिल्म के बाद सबकुछ बदल गया. आदित्य धार की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक विक्की के करियर में गेम चेंजर साबित हुई.
बताया जाता है कि उरी के लिए विक्की ने अपना 20 किलो वजन बढ़ाया था. उस फिल्म में एक्टर की बॉडी इतनी शानदार दिखी कि सभी बस उनकी तारीफ करते रह गए.
मनमर्जियां में भी विक्की कौशल का कूल लुक देखने को मिला था. मसान की तुलना में तो वे इस फिल्म में भी ज्यादा फिट नजर आ रहे थे. 2018 के बाद से विक्की ने अपनी बॉडी पर काफी काम किया है.
अब इस समय विक्की कौशल की एक और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. उस फोटो में विक्की अपनी बाइसेप्स दिखा रहे हैं. इस जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को देख तो सेलेब्स के भी होश उड़ गए हैं.
एक्टर सैम मानिकशॉ की बायोपिक में भी लीड रोल प्ले करने जा रहे हैं. उस फिल्म के लिए भी विक्की कौशल ने अपने लुक्स पर काफी मेहनत की है. उनकी मसल्स भी देखने को मिल रही हैं और चेहरे पर स्टाइलिश मूंछ भी रख ली है.
Credit- Vicky Kaushal Instagram