Advertisement

बॉलीवुड

Vikrant Massey ने शेयर की 'कुर्ता फाड़ हल्दी' की फोटोज, Sheetal Thakur संग करते दिखे मस्ती

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST
  • 1/9

विक्रांत मैसी ने अपनी गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर से अचानक शादी करके फैंस को खुशियों भरा सरप्राइज दिया है. ये शादी शीतल के होमटाउन हिमाचल प्रदेश में हुई. शादी के बाद विक्रांत और शीतल ने अपनी तस्वीरें शेयर की थीं. अब कपल की हल्दी सेरेमनी की फोटोज भी सामने आ गई हैं. 

  • 2/9

शीतल ठाकुर और विक्रांत मैसी ने अपनी हल्दी सेरेमनी की फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन फोटोज में दोनों को मस्ती करते देख सकते हैं. दोनों के चेहरे हल्दी में सने हैं और दोनों की खुशी देखने लायक है. 

  • 3/9

विक्रांत ने अपनी हल्दी सेरेमनी को 'कुर्ता फाड़' बताया है. उन्होंने शीतल संग सेरेमनी में खिंची फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, 'कुर्ता फाड़ हल्दी.' अपने पोस्ट में विक्रांत ने हल्दी सेरेमनी की बिफोर और आफ्टर फोटो डाली की हैं.

Advertisement
  • 4/9

वहीं शीतल ठाकुर ने फोटोज को कैप्शन दिया- 'हमारी हल्दी.' इन तस्वीरों में विक्रांत और शीतल को एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है. दोनों एक दूसरे को हल्दी लगा रहे हैं. उनपर फूलों की बारिश हो रही है. दोनों के परिवार और दोस्त उनके साथ मौजूद हैं. 

  • 5/9

विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर की हल्दी सेरेमनी में एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती को भी देखा जा सकता है. दोस्तों के बीच सुमोना भी खड़ी हैं और विक्रांत और शीतल के साथ यादगार पल को एन्जॉय कर रही हैं.

  • 6/9

शीतल और विक्रांत कुछ समय पहले अपने सी-फेसिंग अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए हैं. दोनों ने 2019 में एक प्राइवेट रोका सेरेमनी में सगाई की थी. इस सगाई में दोनों के परिवारवालों के साथ करीबी लोग शामिल हुए थे.

Advertisement
  • 7/9

विक्रांत और शीतल की शादी साल 2020 में होनी थी, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन ने दोनों के प्लान्स पर पानी फेर दिया था. विक्रांत ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था, 'अगर लॉकडाउन नहीं होता तो मेरी शादी हो चुकी होती.'

  • 8/9

शीतल और विक्रांत को साथ में वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' में देखा गया था. शीतल ने अपस्टार्ट्स, ब्रिज मोहन अमर रहे और छप्पर फाड़ के जैसी फिल्मों में भी काम किया हुआ है. वहीं विक्रांत जल्द ही ज़ी 5 की फिल्म लव हॉस्टल में नजर आने वाले हैं. लव हॉस्टल, ऑनर किलिंग पर आधारित है.

  • 9/9

फोटो सोर्स: @vikrantmassey / @sheetalthakur / इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement