Advertisement

बॉलीवुड

16 साल की शादी, दो बेटियां, जानें क्यों टूटी थी Farhan Akhtar की पहली शादी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST
  • 1/10

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने पर्सनल लाइफ में आगे बढ़ने का फैसला लिया है. 19 फरवरी को वह गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर संग शादी रचाने जा रहे हैं. दोनों ही पिछले चार साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की रस्मों के फोटोज और वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं. 

  • 2/10

फरहान और शिबानी, खंडाला वाले फार्महाउस में सात फेरे लेंगे. दोनों के लिए ही यह खुशी का मौका है. परिवार और करीबी दोस्त भी दोनों के लिए बहुत खुश हैं. इन्हीं सबके बीच फरहान अख्तर की पहली पत्नी अधुना भबानी का नाम भी सामने आ रहा है. 

  • 3/10

साल 2016 में फरहान और अधुना ने अलग होने का फैसला लिया था. साल 2017 जनवरी में दोनों का तलाक हुआ. 16 साल की शादी में इनकी दो बेटियां भी हैं. अधुना भबानी पेशे से सेलिब्रिटीज हेयरस्टाइलिस्ट हैं.

Advertisement
  • 4/10

इनका जन्म लंदन में हुआ है. फरहान अख्तर से अधुना छह साल बड़ी हैं. अधुना 'बी ब्लंट' नाम से सलून की एक फ्रैंचाइजी चलाती हैं. तीन साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद फरहान और अधुना ने शादी करने का निर्णय लिया था. फरहान पेशे से एक एक्टर हैं. 

  • 5/10

सिर्फ इतना ही नहीं, वह अपने पिता जावेद अख्तर की ही तरह बॉलीवुड की इन्टलेक्ट फ्रेटरनिटी (बुद्धिमान कम्यूनिटी) से ताल्लुक रखते हैं. रिलेशनशिप्स, रिलेशन्स, देश, दुनिया की फरहान को काफी नॉलेज है. 

  • 6/10

अधुना संग 16 साल की शादी में फरहान की दो बेटियां हैं- शाक्या और अकीरा. फरहान और अधुना की पहली मुलाकात साल 1997 में हुई थी. जुहू के एक नाइट क्लब में दोनों मिले थे. फरहान उस दौरान फिल्म 'दिल चाहता है' में काम कर रहे थे. 

Advertisement
  • 7/10

फरहान की यह पहली फिल्म थी और वह इससे बॉलीवुड डेब्यू करना जा रहे थे. फरहान और अधुना की पहली मुलाकात बहुत ही कम समय और छोटी थी. इसके बाद फरहान की बहन जोया ने अधुना से उन्हें मिलवाया था. 

  • 8/10

अधुना छह साल फरहान से बड़ी थीं, लेकिन उम्र कभी दोनों की दोस्ती और रिलेशनशिप के आड़े नहीं आई. साल 2000 में दोनों शादी के बंधन में बंधे. साल 2001 में फरहान की डेब्यू फिल्म रिलीज हुई. 

  • 9/10

अधुना भी इस फिल्म से जुड़ी थीं. फिल्म में अधुना ने हेयरस्टाइलिस्ट की ही भूमिका अदा की थी. जब फरहान और अधुना अलग हुए तो उस समय एक्टर का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा. 

Advertisement
  • 10/10

इसमें अदिति राव हैदरी और श्रद्धा कपूर का नाम शामिल रहा. यहां तक कि तलाक के कुछ समय बाद ही फरहान को हर जगह शिबानी दांडेकर संग स्पॉट किया जाने लगा था. रिपोर्ट्स की मानें तो शिबानी ही दोनों के बीच मनमुटाव का कहीं न कहीं कारण रही थीं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement