एक्ट्रेस नीतू कपूर ऋषि कपूर के निधन (30 अप्रैल 2020) के बाद से अकेली रह रही हैं. अब उन्होंने इसके पीछे के कारण का खुलासा किया है.
फिल्म फेयर को दिए इंटरव्यू में नीतू ने कहा- 'मैं चाहती हूं कि वो लोग अपनी जिंदगी में बिजी रहें. मैं कहती हूं मेरे दिल में रहो, मेरे सिर पर मत चढ़ो. जब महामारी में रिद्धिमा मेरे साथ थी तो मैं बहुत स्ट्रैस में थी, क्योंकि वो वापस नहीं जा पा रही थी. मैं बहुत बेचैन हो जाती थी.'
'मैं रिद्धिमा को वापस जाने के लिए कहती थी, भरत अकेला है. मैं सचमुच उसे दूर धकेल रही थी. मुझे अपनी प्राइवेसी पसंद है. मैं इस तरह के जीवन की आदी हूं.'
आगे उन्होंने कहा- 'मुझे याद है कि जब रिद्धिमा पढ़ाई के लिए लंदन जा रही थी तब मैं काफी उदास थी. अगर कोई रिद्धिमा मिलने भी आता और अलविदा कहता तो मैं रोने लगती थी.'
'लेकिन जब सालों बाद रणबीर गया, तो मैंने ऐसा नहीं किया. उसने मुझसे कहा कि मॉम आप मुझसे प्यार नहीं करती. लेकिन ऐसा नहीं था. ये बस इतना था कि मैं अब उस तरह की लाइफ की आदी हो चुकी थी, एक बच्चे से दूर रहने की.'
'तो जब ये दोबारा हुआ तो मैं उसके लिए तैयार थी. जब वो दोनों बाहर थे तो उस वक्त ने मुझे स्ट्रॉन्ग बनाया और एहसास दिलाया कि मैं अकेले ठीक हूं.'
आगे नीतू ने कहा- "रिद्धिमा और रणबीर को अपने जीवन के साथ आगे बढ़ना है. जब वे आते हैं तो मैं खुश हो जाती हूं, लेकिन मैं चाहती हूं कि वे अपने घरों में वापस जाएं और सेटल हो जाएं. मैं बस एक बात कहती हूं, हर दिन मुझसे न मिलें, लेकिन जुड़े रहें." मैं नहीं चाहती कि वे हर समय मेरे आसपास रहें, मैं बहुत स्वतंत्र हूं. मुझे अपने जीवन से प्यार है.''
बता दें कि नीतू कपूर और ऋषि कपूर की शादी 22 जनवरी 1980 को हुई थी. दोनों की केमिस्ट्री बेहद शानदार रही.
मालूम हो कि नीतू कपूर फिल्म जुग जुग जियो में नजर आएंगी. इसमें वरुण धवन और अनिल कपूर जैसे सितारे हैं.
फोटोज- नीतू कपूर इंस्टाग्राम