उम्र बस एक नंबर है, यह कहावत हाल ही में एक 71 वर्षीय मॉडल ने मॉडलिंग के मंच पर साबित कर के दिखाया है. Sarah Grant नाम की इस मॉडल ने ऑस्ट्रेलियन फैशन वीक में अपना रनवे डेब्यू किया. गुरुवार को आयोजित इस फैशन वीक में जब 71 साल की Sarah Grant रैंप पर स्विमसूट में उतरीं तो सबकी नजर उनपर टिक गई.
Sarah Grant ने ब्लैक स्कूप-नेक स्विमसूट पहना था और इसके ऊपर फ्लोरल प्रिंटेड ओवर शर्ट लिया था. सिडनी के कैरिजवर्क्स में हुए इस फैशन वीक में सारा ने उम्र से जुड़ी भ्रांतियों को तोड़ते हुए एक मिसाल पेश की है.
Sarah ने अपने रनवे डेब्यू पर बात भी की है. द गार्जियन के मुताबिक सारा कहती हैं- 'बुजुर्ग महिलाओं के लिए एक परिपक्व इंसान को इस तरह के आउटफिट पहनते देखना अच्छा है क्योंकि वे खुद को इससे जोड़ सकती हैं. यह व्यवसाय के लिए अच्छा है क्योंकि जब फैशन की बात आती है तो बेबी बूमर सबसे बड़ी डेमोग्राफिक्स में से एक हैं.'
स्विमसूट पहनने को लेकर भी Sarah ने कहा- 'स्विमसूट पहनना मेरे लिए कोई परेशानी की बात नहीं थी क्योंकि 70 आज का नया 50 है. हम सभी सेहतमंद हैं और ज्यादा समय तक जीते हैं और आपको एक ही बॉडी मिली है तो उस पर आपको गर्व होना चाहिए. ये अपने आप और दूसरों को सशक्त करने की बात है, कोई भी शेप, साइज और उम्र का हो.'
Sarah Grant अनुभवी इंटरनेशनल मॉडल हैं. उन्होंने 16 साल की उम्र में अपना पहला रैंपवॉक किया था. ये रैंपवॉक सारा ने न्यूजीलैंड में Pierre Cardin के लिए किया था.
अपने पहले मॉडलिंग असाइनमेंट पर Sarah ने कहा था- 'मैं एक ड्रेस रिहर्सल देखने गई थी और उन्होंने (Pierre Cardin) ने फैसला कर लिया कि वे शो में मुझे किसी भी हाल में रखेंगे. मैं दूसरी लड़कियों से ज्यादा लंबी थी.'
मॉडलिंग की दुनिया में इतने नामचीन हस्ती के लिए काम करने के बाद सारा ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. एंटीपोड्स से यूरोप और अमेरिका तक उनका जलवा कई देशों में चला है. Sarah ने पेरिस, इटली और लंदन में वोग के लिए मॉडलिंग की है. ऑस्ट्रेलिया आने से पहले सारा ने पेरिस, मिलान और लंदन में Valentino, Karl Lagerfeld और Zandra Rhodes जैसे ब्रांड्स के लिए कैटवॉक किया है. 70 के दशक में वे प्लेबॉय मैगजीन के कवर में भी नजर आ चुकी हैं.
Sarah ने एक और किस्सा भी साझा किया जिसमें उन्हें न्यूड होने को कहा गया था. वे कहती हैं- रैंप पर मुझे देखने के बाद एक रॉयल फैमिली के फोटोग्राफर नॉर्मन पार्किनसन और हेलमट न्यूटन ने मेरी तस्वीरें ली. न्यूटन ने मुझसे एक फोटोशूट के लिए मोटरबाइक पर न्यूड पोज देने को कहा था लेकिन मैंने मना कर दिया.
Sarah ने वर्तमान समय में पॉपुलैरिटी के जरियों पर चर्चा की. उन्होंने कहा- 'बहुत सारी मैगजीन और मीडिया आउटलेट्स अब बंद हो चुकी हैं. अगर आपके पास इंस्टाग्राम पर बड़ी फैन फॉलोइंग नहीं है तो कोई आपकी ओर नहीं देखेगा. ये शर्म की बात है कि लोग सोशल मीडिया में इतने डूब गए हैं. पर मॉडल्स के लिए ये एक पॉजिटिव बात है क्योंकि वे इसे अपनी खुद की एजेंसी और अपनी आवाज बुलंद करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं.'
उम्र पर Sarah ने कहा- 'जब मैं 30 साल की हुई तो मैं बहुत डर गई थी. पर फिर मैंने उस सोच को जाने दिया क्योंकि आप इस पर अपना काबू नहीं रख सकते. आज मेरी जिंदगी में कहीं ज्यादा खुशियां हैं और मैं अपने अंदर के बचपने को खुलकर जीती हूं. मुझे फेसलिफ्ट करने में डर लगता है और वे आपको कभी भी रीटच कर सकते हैं जब भी वे चाहें.'
Photos: Getty Images & @sarahgrant_official