Advertisement

हॉलीवुड

Amy Jackson को फिर हुआ प्यार, गॉसिप गर्ल स्टार को डेट करने की चर्चा, तस्वीरें वायरल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST
  • 1/12

सिंह इज ब्लिंग में अक्षय कुमार की हीरोइन बनीं एमी जैक्सन की जिंदगी में अब नया प्यार आ गया है. खबर है कि एमी जैक्सन हॉलीवुड के मशहूर एक्टर एड वेस्टविक को डेट कर रही हैं. एमी और एड को साथ में घूमते हुए देखा गया है.

  • 2/12

एमी जैक्सन इन दिनों लंदन में हैं. एमी अपने बेटे के साथ लंदन में रह रही हैं. ऐसे में उन्हें एड वेस्टविक के साथ लंदन की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया. दोनों वर्कआउट आउटफिट में नजर आ रहे थे. 

  • 3/12

एड वेस्टविक और एमी जैक्सन हाथों में हाथ डाले घूमते दिखे. यहां एड ने ग्रे टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहनी हुई थी. एमी जैक्सन ने ग्रे टैंक टॉप के साथ ऑफ व्हाइट स्वेटशर्ट और योग पैन्ट्स पहनी हुई थीं. दोनों की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. साथ ही इनसे अफवाह और भी तेज हो गई है कि एमी और एड डेट कर रहे हैं.

Advertisement
  • 4/12

एक सूत्र ने इंडिया टुडे को इस बारे में बताया है. सूत्र का कहना है कि एमी और एड सही में साथ हैं. सूत्र ने बताया, 'एमी और एड वेस्टविक लंदन में कॉमन फ्रेंड्स के जरिए मिले थे. दोनों ने एक दूसरे का नंबर लिया था. दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना भी शुरू कर दिया है. दोनों इस रिश्ते को लेकर काफी सीरियस हैं.'

  • 5/12

सूत्र ने यह भी बताया कि एमी जैक्सन और एड वेस्टविक एक दूसरे के प्यार में पागल हैं. दोनों के रिश्ते के बारे में सुनकर फैंस काफी खुश हो गए हैं. एड और एमी के अफेयर के चर्चे अब चारों तरफ होने लगे हैं. दोनों की साथ में आईं फोटोज भी वायरल हो रही हैं.

  • 6/12

वैसे एड वेस्टविक से पहले एमी जैक्सन, George Panayiotou के साथ रिश्ते में थीं. दोनों ने 2019 की शुरुआत में सगाई कर ली थी. सितंबर 2019 में दोनों को बेटा हुआ था. एमी और जॉर्ज को 2020 में शादी करनी थी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. 2021 में दोनों अलग हो गए.

Advertisement
  • 7/12

जॉर्ज से पहले एमी जैक्सन ने एक्टर प्रतीक बब्बर को डेट किया था. 2012 में दोनों ने फिल्म एक दीवाना था में साथ काम किया था. हालांकि दोनों का रिश्ता थोड़े समय बाद ही खत्म हो गया था. 

  • 8/12

एड वेस्टविक के बारे में करें तो उन्होंने फेमस हॉलीवुड शो गॉसिप गर्ल में काम किया हुआ है. इस शो में उन्होंने Chuck नाम के लड़के का रोल निभाया था. इसी शो से उन्हें इंडस्ट्री से पहचान मिली थी.

फोटो सोर्स: एमी जैक्सन ऑफिशियल इंस्टाग्राम

  • 9/12

Advertisement
  • 10/12

  • 11/12

  • 12/12

Advertisement
Advertisement