Advertisement

हॉलीवुड

Britney Spears ने शादी में पहनी करोड़ों की ज्वेलरी, दूल्हे की जगह Madonna को किया Kiss

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST
  • 1/10

ब्रिटनी स्पीयर्स और सैम असगारी ने शादी कर ली है और दोनों की वेडिंग फोटोज किसी फेयरटेल से आई लग रही हैं. हॉलीवुड की फेमस पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने 28 साल के मंगेतर सैम असगारी संग एक इंटिमेट सेरेमनी में शादी रचाई. यहां हॉलीवुड के कई सेलेब्स कपल की खुशी में शामिल होने पहुंचे थे. अब शादी की फोटोज और डिटेल्स सामने आ गई हैं.

  • 2/10

9 जून को 40 साल की ब्रिटनी स्पीयर्स ने फिटनेस ट्रेनर सैम असगारी संग लॉस एंजलिस में शादी की थी. इस शादी में ब्रिटनी ने फैशन आइकॉन Donatella Versace का बनाया बेहद खूबसूरत व्हाइट गाउन पहना था. Versace Atelier ड्रेस में ब्रिटनी स्पीयर्स किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं.

  • 3/10

ऐसे में ब्रिटिनी स्पीयर्स के आउटफिट और जूलरी की डिटेल्स सामने आ गई हैं. इस गाउन को व्हाइट सिल्क कैडी से बनाया गया था. इसमें एक पोर्ट्रेट नेकलाइन थी, जो कंधों पर रैप हो रही थीं. साथ ही इसमें मोतियों के बटन लगे थे. इस वेडिंग ड्रेस में कोर्सेट भी था. आगे एक हाई स्लिट था और 10 फुट लंबी ट्रेन थी. ब्रिटनी ने इस ड्रेस को 15 फुट लंबे वेल (Veil) के साथ पूरा किया था.

Advertisement
  • 4/10

ब्रिटनी के दूल्हे सैम असगारी के बारे में बात करें, तो उन्होंने ब्लैक कलर का वूल से बना कस्टम मेड Atelier Versace टक्सीडो पहना था. इस सूट के साथ उन्होंने डबल ब्रेस्टेड पीक लेपल जैकेट पहनी थी, जिसमें सिल्क सैटिन की डिटेल्स और बैंडेड बेल्ट के साथ पैंट थी. सैम ने व्हाइट शर्ट और मैचिंग ब्लैक बोटाई के साथ अपने लुक को पूरा किया था.

  • 5/10

अब ड्रेस इतनी रॉयल है, तो फिर जूलरी को कैसे भूल सकते हैं. जूलरी डिजाइनर Stephanie Gottlieb ने ब्रिटनी और सैम की शादी की जूलरी को बनाया था. अपनी शादी के दौरान ब्रिटनी स्पीयर्स ने 570,000 डॉलर्स यानी लगभग 4 करोड़ 45 लाख रुपये की जूलरी पहनी हुई थी.

(फोटो सोर्स: शटरस्टॉक)

  • 6/10

ब्रिटनी ने जूलरी में 27 कैरेट का हार्ट शेप वाला डायमंड नेकलेस पहना था. इसके अलावा 23 कैरेट का डायमंड टेनिस ब्रेसलेट और 8 कैरेट के डायमंड इयररिंग्स पहने थे. उन्हें सैम ने दो डायमंड के एटर्निटी बैंड्स भी दिए थे. वही सैम ने खुद मैचिंग प्लैटिनम बैंड पहने थे.

Advertisement
  • 7/10

ब्रिटनी स्पीयर्स की शादी में उनकी दोस्त मैडोना भी शामिल हुई थीं. इस खास मौके पर ब्रिटनी और मैडोना भी एक दूसरे को Kiss करती नजर आईं. दोनों का यह फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इससे पहले दोनों ने 2003 में हुए MTV के VMAs में एक दूसरे को Kiss किया था.

  • 8/10

ब्रिटनी स्पीयर्स की शादी में मैडोना के साथ-साथ सिंगर सेलिना गोमेज, पेरिस हिल्टन, फैशन आइकॉन डोनाटेला वर्चसाचे और ड्रियू बैरीमोर भी पहुंची थीं. सभी ने ब्रिटनी के लिए गाना भी गाया था. सेलेब्स का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

  • 9/10

शादी की आफ्टर पार्टी में ब्रिटनी और सैम जमकर नाचते हुए भी नजर आए थे. दोनों की शादी में शरीक हुए मेहमान ने बताया कि कपल शादी पर बेहद खुश था. ब्रिटनी खुशी में रो रही थीं और सैम बेहद प्यार से उनके आंसू पोछ रहे थे. कपल के बीच के पल काफी इमोशनल और रोमांटिक थे.

Advertisement
  • 10/10

वैसे ब्रिटनी स्पीयर्स की शादी में मसाला भी कम नहीं था. इस शादी में सिंगर के पहले पति जेसन एलेग्जेंडर ने घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसके बाद उन्हें पुलिस उठाकर ले गई थी. बाद में ब्रिटनी और सैम ने उनके खिलाफ रेस्ट्रेनिंग आर्डर लिया था.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement