Advertisement

हॉलीवुड

मॉडल Demi Rose ने पार की बोल्डनेस की हदें, टॉपलेस फोटो में मचाई सनसनी, वायरल

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 24 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST
  • 1/9

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ब्र‍िट‍िश मॉडल Demi Rose आए दिन अपनी बोल्डनेस का पर‍िचय देती रहती हैं. अब उन्होंने अपनी थ्रोबैक टॉपलेस फोटो शेयर कर सनसनी मचा दी है. उनकी यह तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गई और लाखों लोगों ने इसे लाइक किया है.  

  • 2/9

Demi की इस टॉपलेस फोटो में मॉडल ने बोल्डनेस की हदें पार कर दी है. उन्होंने अपनी फ्रंट बॉडी पार्ट को रेड एंड व्हाइट डिजाइंस से कवर किया हुआ है और सिर्फ थॉन्ग पहना है. साथ ही एक फुल बॉडी व्हाइट श्रग लिया है. 

  • 3/9

पत्थरों के पहाड़ के आगे खड़ी Demi ने इस फोटो को 'Mars' जियोटैग किया है. तस्वीर देखकर उनका लोकेशन भी मंगल ग्रह की लाल धरती के समान ही नजर आ रहा है. फोटो में  Demi खाली पैर, सूरज की तेज रोशनी के नीचे पोज देती नजर आ रही हैं.  

Advertisement
  • 4/9

उनकी यह टॉपलेस फोटो पर कई लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने उन्हें 'Goddess of Mars' लिखा है. एक और यूजर ने लिखा 'आज तक देखी गई बेस्ट Martian'. दूसरों ने भी स्टन‍िंग, ब्यूटीफुल जैसे कमेंट्स के साथ Demi की तारीफ की है. अब तक इसपर पांच लाख से अध‍िक लोगों के लाइक्स आ चुके हैं. 

  • 5/9

इस सिजलिंग तस्वीर में Demi अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. वैसे ये पहली बार नहीं है जब Demi ने अपनी टॉपलेस फोटो साझा की है. वे इंस्टाग्राम पर अपनी न्यूड फोटोज भी खुलकर शेयर करती हैं. 

  • 6/9

Demi ने 18 साल की उम्र से मॉडल‍िंग शुरू कर दी थी. उस वक्त उनकी सेंसुअश सेल्फीज ने खूब सुर्ख‍ियां बटोरी थीं. इसके बाद से सोशल मीड‍िया पर उनके कई फॉलोअर्स बन गए. 

Advertisement
  • 7/9

Demi Rose 2016 में अपने रिलेशनश‍िप के चलते लाइमलाइट में आई थीं. चर्चा थी कि मॉडल, काइली जेनर के एक्स-बॉयफ्रेंड Tyga के साथ रिलेशन में हैं. 

  • 8/9

वे 2015 में DJ Khaled के म्यूज‍िक वीड‍ियो  'How Many Times' में नजर आईं थी. 2016 में Sixty6 Magazine कवर में Demi की तस्वीर छपी थी. 
 

  • 9/9

इंग्लैंड में जन्मी, पली बढ़ी Demi पढ़ाई खत्म कर अमेर‍िका श‍िफ्ट हो गईं, जहां उन्होंने अंडर गार्मेंट्स की मॉडल‍िंग में कर‍ियर शुरू किया. आज वे वीमेन सेंट्र‍िक वेबसाइट Pretty Little Thing की ग्लोबल अंबैसडर हैं. 

Photos: @demirose_official

Advertisement
Advertisement
Advertisement