पूर्व मिस इंडिया और एक्ट्रेस ईशा गुप्ता आश्रम 3 में दिये गये इंटीमेंट सीन को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. सीरीज में दिये गये इंटीमेंट सीन को लेकर ईशा का कहना है कि जब आप अच्छे और मैच्योर लोगों के साथ ऐसे सीन करते हैं, तो आपको दिक्कत नहीं होती.
Shailene Woodley- एक्ट्रेस का कहना है कि Miles के साथ उनका सेक्स सीन उनके लिये अच्छा एक्सपीरियंस रहा. वो बताती हैं कि सीन के दौरान Miles ने उन्हें काफी सहज महसूस कराया जिसके लिये वो उनकी आभारी हैं.
Ryan Reynolds- एक सीन पर बात करते हुए Ryan Reynolds ने बताया कि सीन के लिए मैंने एक्ट्रेस की ब्रा उतारी थी. इसके बाद उसके चेहरे की स्माइल देख कर सारी लाइन भूल गया.
Rosamund Pike- Rosamund ने इस पर बात करते हुए कहा था कि इस दौरान आप एक ऐसी आदमी के सामने होते हो, जो आपका पति नहीं होता है. वो अपने अंडरवियर में है और आप अपने अंडरवियर में. इस तरह आप बेड पर सूखे कबाड़ की तरह होते हैं.
Lena Dunham- इंटीमेट सीन करना हर एक्टर के लिये आसान नहीं होता है. Lena Dunham भी इन एक्टर्स में से एक हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि इंटीमेट सीन के दौरान उन्होंने खुद को बेबस महसूस किया है.
Kate Winslet- फिल्मों में इंटीमेट सीन्स पर Kate Winslet का कहना है कि जब आप चादरों में लिपट कर ऐसे सीन देते हैं और बाद में इसके बारे में सोचते हैं, तो काफी बुरा लगता है.
Justin Timberlake- इंटीमेट सीन पर बात करते हुए एक बार एक्टर ने कहा था कि 12 घंटे तक इस तरह के सीन शूट करना थकान देने वाला होता है. इसके अलावा उनके लिये इंटीमेट सीन चिढ़ पैदा करने वाला भी होता है.
Angelina Jolie- अपनी खूबसूरती और अदाकारी के लिये मशहूर Angelina Jolie का कहना है कि वो कैमरा पर इंटीमेट सीन देने में काफी सहज हो चुकी हैं. इसलिये अब उन्हें इस तरह के सीन में अजीब महसूस नहीं होता है.
Chloë Sevigny- Chloë Sevigny भी उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जो सेक्स सीन करने में बिल्कुल सहज महसूस नहीं करती हैं. एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें नहीं लगता कि कोई भी एक्टर ऐसे सीन करना चाहते हैं.
Michelle Williams- Ryan Gosling के साथ किये गये सेक्स सीन पर बात करते हुए Michelle ने बताया था कि हमारा रिश्ता पहले बहुत अच्छा था, लेकिन बाद में हमने इंटीमेट सीन किया और वो किसी जहर से कम नहीं था. इन सारे स्टार्स की राय जानने के बाद आप समझ ही गये होंगे कि पर्दे पर एक्टिंग करना उतना आसान नहीं है जितना लगता है.