Advertisement

हॉलीवुड

दु‍निया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस हैं सोफिया, फीस सुनकर रह जाएंगे हैरान

aajtak.in
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST
  • 1/8

साल 2020 की फोब्स लिस्ट सामने आ गई है. इस साल अभिनेत्रियों के मामले में एक्ट्रेस सोफिया वेरगारा ने बाजी मार ली है. फोब्स की लिस्ट में  उन्हें सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री बताया गया है.

  • 2/8

फोब्स के मुताबिक सोफिया ने इस साल 315 करोड़ की कमाई कर डाली है. उन्हें अमेरिका गॉट टैलेंट और मॉर्डन फैमिली जैसे शोज की वजह ये मुकाम मिला है. एक्ट्रेस पूरे साल खूब सुर्खियों में रही हैं.

  • 3/8

बताया जा रहा है कि सोफिया ने अमेरिका गॉट टैलेंट के एक एपिसोड के लिए मोटी फीस चार्ज की थी. वहीं उन्होंने इस साल कई बड़े एड्स में भी काम किया है. इसी वजह से वे कमाई के मामले में नंबर 1 बन गई हैं.

Advertisement
  • 4/8

सोफिया छोटे पर्दे पर काफी काम कर चुकी हैं और अभी भी कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अमेरिका गॉट टैलेंट के जरिए अपनी अलग पहचान बना ली है. उस शो की वजह से वे काफी लोकप्रिय हो चुकी हैं.

  • 5/8

सोफिया सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं. वे शूटिंग से अपनी फोटोज हमेशा शेयर करती रहती हैं. उनका हर तस्वीर का लंबे समय तक ट्रेंड करना ही बता रहा है कि वे काफी बड़ी शख्सियत बन चुकी हैं.

  • 6/8


वैसे फोब्स की लिस्ट में दूसरा नाम एंजेलीना जोली का है. उन्होंने इस साल 256 करोड़ के करीब कमाई की है. उनकी कमाई का जरिया द एटरनल्स माना जा रहा है. इसके जरिए उन्होंने काफी मुनाफा कमा लिया है.

Advertisement
  • 7/8

लेकिन सोफिया की तुलना में इस बार वे पीछे रह गई हैं. सोफिया पहली बार इस लिस्ट में टॉप पर आई हैं. ऐसे में ये एक्सपीरियंस उनके लिए भी लाजवाब है.

  • 8/8

फोब्स की ही लिस्ट में तीसरे नंबर पर गल गुदोत हैं जो वंडर वुमन बन सभी को इंप्रेस कर चुकी हैं. वहीं चौथे नंबर पर मेलिसा मैकार्थी काबिज हैं और पांचवे पर इस बार मेरील स्ट्रीप ने अपनी जगह बनाई है. मेलिसा की कमाई 183 करोड़ बताई जा रही है और मेरील की 175 करोड़ की कमाई हुई है. इस लिस्ट में किसी भी भारतीय का नाम शामिल नहीं है.

Advertisement
Advertisement