Advertisement

हॉलीवुड

टैंक टॉप के दो टुकड़े कर बनाया आउटफिट, पहनकर निकलीं Julia Fox

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST
  • 1/8

हॉलीवुड फिल्म अनकट जेम्स (Uncut Gems) की एक्ट्रेस जूलिया फॉक्स (Julia Fox) अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. जूलिया हमेशा से ही एक से बढ़कर एक आउटफिट में नजर आई हैं. उनके लुक्स बोल्ड से लेकर सेक्सी और रिस्की होते हैं. अब एक और रिस्की आउटफिट में जूलिया को देखा गया है. 

  • 2/8

गुरूवार को जूलिया फॉक्स को लॉस एंजलिस में घूमते देखा गया. इस मौके पर जूलिया फॉक्स के आउटफिट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. जूलिया ने एक टैंक टॉप को काटकर अपने इस अजब आउटफिट को बनाया था.  

  • 3/8

उन्होंने कटे हुए टैंक टॉप को टॉप और स्कर्ट बनाकर पहना हुआ था. इस आउटफिट में उन्होंने अपने टोंड टमी को फ्लॉन्ट किया. इस व्हाइट आउटफिट के साथ जूलिया ने थाई हाई लेदर बूट्स और मैचिंग ओवरसाइज्ड ग्लव्स को पहना था.

Advertisement
  • 4/8

अपने टैंक टॉप को काटकर इस आउटफिट को बनाते हुए जूलिया फॉक्स ने अपना वीडियो भी शेयर किया है. जूलिया के फैंस उन्हें फॉलो तो करते हुए हैं, साथ ही उनके बनाए आउटफिट्स को ट्राई भी करते हैं. इस वीडियो के कैप्शन में जूलिया ने फैंस को इसी के लिए शुक्रिया कहा है.

  • 5/8

जूलिया फॉक्स ने इस आउटफिट को काटते हुए फैंस को दिखाया भी है. वह वीडियो के कैप्शन में लिखती है- मुझे बहुत खुशी होती है कि जब आप लोग घर पर ये सब ट्राई करते हैं. इसी से मुझे जिंदगी मिलती है. मुझे प्यार और सपोर्ट मिलता है और मैं ऐसी चीजें हमारे लिए करती रहूंगी. 

  • 6/8

जूलिया फॉक्स अक्सर अपने आउटफिट्स को खुद ही बनाती हैं. कुछ दिन पहले उन्हें डेनिम आउटफिट में देखा गया था. इस बेहद बोल्ड आउटफिट में वह बिना ब्रा के नजर आई थीं. उन्होंने डेनिम पैंट से ही अपना बैग भी बनाया था.

Advertisement
  • 7/8

जूलिया फॉक्स पिछले कुछ समय से किम कर्दाशियां के एक्स पति कान्ये 'ये' वेस्ट को डेट कर रही थीं. कान्ये से ब्रेकअप के बाद उन्होंने बताया था की उनका रिश्ता कैसा था. साथ ही खुलासा किया था कि कान्ये को डेट करते हुए उन्होंने 15 पाउंड वजन घटाया था.

  • 8/8

Photos: Julia Fox Instagram 

Advertisement
Advertisement