Advertisement

हॉलीवुड

अरबप‍ति काइली जेनर ने शेयर की टॉपलेस फोटो, गोल्डन थॉन्ग में दिखीं गॉर्जियस

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 03 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST
  • 1/10

टीवी की दुनिया की जानी-मानी पर्सनालिटी और किम कर्दाश‍ियां की छोटी बहन काइली जेनर की ग्लैमरस फोटोज आए दिन वायरल होती रहती हैं. पिछले दिनों एक कॉस्मेट‍िक ब्रांड के प्रमोशन के दौरान काइली ने टॉपलेस फोटोशूट करवाया था. अब एक बार फिर अपने बर्थडे से कुछ दिन पहले काइली ने बेहद बोल्ड फोटो शेयर की है. 

  • 2/10

2 अगस्त को फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा 'मेरे बर्थडे को आठ दिन बचे हैं...और मुझे अपना बर्थडे कलेक्शन सेलिब्रेट करना था. 24K गोल्ड थीम, मेरे 24वें बर्थडे पर 8 अगस्त को लॉन्च हो रहा है. मैं इसे रिवील करने का और इंतजार नहीं कर सकती.'

  • 3/10

तस्वीर में काइली गले से लेकर कमर तक गोल्डन शि‍मरी पाउडर में लिपटी नजर आ रही हैं. इस टॉपलेस फोटो में काइली केवल गोल्डन कलर का एक थॉन्ग पहने देखी जा सकती हैं. उन्होंने अपने थीम को अपने लुक के जर‍िए परफेक्ट टच दिया है. 

Advertisement
  • 4/10

काइली की यह तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को अब तक 90 लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. उनके फैंस और फ्रेंड्स काइली के इस लुक से काफी इंप्रेस नजर आए. हार्ट आई इमोजी और फायर इमोजी के जर‍िए सभी ने काइली को कॉम्प्लीमेंट किया है. 

  • 5/10

काइली जेनर का नाम यंग बिजनेसवुमन में गिना जाता है. वह बिलियनेयर हैं और एक बेटी की मां भी हैं. काइली जेनर ने 20 साल की उम्र में बेटी स्टॉर्मी वेबस्टर को जन्म दिया था. स्टॉर्मी, काइली जेनर और रैपर ट्रेविस स्कॉट की बेटी हैं.  

  • 6/10

काइली जेनर अपनी बेटी संग भी कई तस्वीरें शेयर करती हैं जो ज्यादातर स्विमिंग पूल के आसपास की होती हैं. दोनों ही मां-बेटी की बॉन्डिंग इन फोटोज में बखूबी नजर आती है.  
 

Advertisement
  • 7/10

कुछ समय पहले ट्रेविस और काइली एक दूसरे से अलग हो गए थे. हालांकि अब दोनों के बीच दोबारा सुलह हो गई है. ट्रेविस ने एक पोस्ट में कहा था कि वह काइली जेनर से प्यार करते हैं, जिसके बाद माना गया कि दोनों वापस रिश्ते में आ गए हैं.  

  • 8/10

काइली मशहूर अमेरिकन टीवी पर्सनैलिटी, मॉडल और बिजनेसवुमन होने के अलावा सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं. इंस्टाग्राम पर काइली के 233 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 
 

  • 9/10

वह अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज फैन्स संग शेयर करती हैं. काइली साल 2019 में दुनिया की सबसे कम उम्र में बनने वाली अरबपति महिला हैं. 21 साल की उम्र में इन्होंने 360 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. ऐसा कर वह टॉप पर पहुंची थीं.

Advertisement
  • 10/10

काइली जेनर का खुद का एक कॉस्मेटिक ब्रांड भी है, जिसका नाम काइली कॉस्मेटिक्स है. एक्ट्रेस ने इस ब्रांड की शुरुआत साल 2016 में की थी. हॉलीवुड के अलावा बॉलीवुड के एक्टर्स उनके इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. 

Photos: Getty Images

Advertisement
Advertisement